₹200 से सस्ते NBFC स्टॉक में होगा तगड़ा मुनाफा! नतीजों के बाद BUY का मौका; 1 साल में मिला 80% रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने Q3 रिजल्ट्स के बाद फाइनेंस सेक्टर की कंपनी एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (L&T Finance Holdings) को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. फाइनेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी (YoY) उछला है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद चुनिंदा शेयर नई रैली को तैयार नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने Q3 रिजल्ट्स के बाद फाइनेंस सेक्टर की कंपनी एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (L&T Finance Holdings) को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. फाइनेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी (YoY) उछला है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मजबूत ग्रोथ दिखाने को तैयार नजर आ रहा है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 80 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
LTFH Share Target Price
नुवामा ने एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (LTFH) पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 160 से बढ़ाकर 185 रुपये रखा है. 24 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 161 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह शेयर (LTFH share price history) 80 फीसदी रिटर्न दे चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर 24 फीसदी उछल चुका है.
LTFH: क्या है ब्रोकरेज की राय
नुवामा का कहना है कि नतीजों के बाद शेयर मजबूत ग्रोथ दिखाने को तैयार है. कंपनी की लोन ग्रोथ दमदार रही है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और रिटर्न ऑन एसेट (RoA) उम्मीद के मुताबिक रहा. कंपनी के सीईओ ने अनसेक्योर्ड लोन में रिस्क को सख्त किया है. कई रिटेल सेगमेंट में लीडरशिप का असर दख्ेाने को मिला.
LTFH: कैसे रहे Q3 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NBFC एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (एलटीएफएच) ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही (Q3FY24) के लिए 640 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा (PAT) हासिल किया है, जो सालाना आधार पर 41% की ग्रोथ है. कंपनी ने कुल लोन बुक का 91% रिटेल लोन पोर्टफोलियो मिक्स भी हासिल कर लिया है, जो 2026 टारगेट के तहत निर्धारित 80 फीसदी रिटेल पोर्टफोलियो से ऊपर है.
रिटेल एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस स्टेज 3 (GS3) 2.95 फीसदी और नेट स्टेज 3 (NS3) पर पहुंचा. कंपनी ने 14,531 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे सर्वाधिक तिमाही रिटेल डिस्बर्समेंट हासिल हुआ, जो सालाना आधार पर 25% ज्यादा है. कंपनी का कस्टमर फेसिंग ऐप PLANET ऐप (प्लैनेट ऐप), जिसे वित्त वर्ष 2021-2022 की चौथी तिमाही में सॉफ्ट लॉन्च किया गया था. अब तक यह 76 लाख डाउनलोड को पार कर चुका है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:00 AM IST