मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी और बिकवाली के लिए चुने ये 3 शेयर, नोट कर लें टारगेट
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के लिए RBI पॉलिसी का फैसला और वीकली एक्पायरी का ट्रिगर है. हालांकि, बाजार की हलचल में नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के लिए RBI पॉलिसी का फैसला और वीकली एक्पायरी का ट्रिगर है. हालांकि, बाजार की हलचल में नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन्हीं में से 3 को स्टॉक ऑफ द डे चुना है, जिनमें से 2 में खरीदारी और 1 में बिकवाली की राय है. तीनों शेयर नतीजों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं.
खरीदारी के लिए बेहतरीन शेयर
अनिल सिंघवी ने PI Industries Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 3850 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर के लिए 3950, 3985 और 4020 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने जून तिमाही में सभी पैरामीटर पर जबरदस्त नतीजे जारी किए हैं. मार्जिन अनुमान से बेहतर आए. आय में 20 फीसदी ग्रोथ के लक्ष्य के साथ बेहतर आउटलुक दिया है.
नतीजे खराब, टूटेगा शेयर
मार्केट गुरु ने आज बिकवाली के लिए Granules Fut पर बिकवाली की राय दी है. कल शेयर 324.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 330 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. डाउनसाइड में शेयर 313 और 310 रुपए तक फिसल सकता है. उन्होंने कहा कि शेयर बीते एक साल से स्थिर है. लेकिन खराब नतीजों के चलते शेयर में नरमी देखने को मिल सकती है. बड़े गैपडाउन पर खुले तो शेयर में शॉर्ट करने से बचें.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली और खरीदारी के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 10, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday #PIIndustries #Granules #AbbottFutures
Zee Business LIVE- 📺https://t.co/ui57plKc67 pic.twitter.com/e7FgHcsVbr
धमाकेदार रिटर्न देगा ये स्टॉक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए Abott Fut में खरीदारी की राय है. कंपनी ने ऑपरेशनली काफी मजबूत नतीजे जारी किए. उन्होंने कहा कि न्यू लॉन्चेज दमदार रहे हैं, जोकि आगे के लिए मजबूत पाइपलाइन है. इससे अनुमान है कि आगे भी तिमाही नतीजे अच्छे आ सकते हैं. इसलिए शेयर में खरीदारी करें. शेयर को 23800 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 24400 और 24600 रुपए का टारगेट है.
02:40 PM IST