Weekly Technical Picks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है. रिजल्‍ट सीजन भी है. कंपनियों की अर्निंग्‍स और कॉरपोरेट अनाउंसमेंट के चलते बाजार में मूवमेंट देखा जा रहा है. शनिवार (20 जनवरी)  के कारोबार में घरेलू बाजार में गिरावट रही. बाजार के ट्रेंड्स को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने वीकली टेक्निकल पिक्‍स दिए हैं. ब्रोकरेज ने 3-4 हफ्ते के होल्डिंग पीरियड के साथ New India Assurance, Oil India, PNB Housing Finance, DCX Systems में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयरों के स्‍टॉपलॉस, बाइंग रेंज और अपसाइड रेंज बताई है. 

New India Assurance 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

New India Assurance के शेयर पर Axis Securities ने BUY रेटिंग दी है. स्‍टॉपलॉस 220 रखना है. बाइंग रेंज 242-237 है. अपसाइड रेंज 278-287 है. 20 जनवरी 2024 को स्‍टॉक 240 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 16-20 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

Oil India

Oil India के शेयर पर Axis Securities ने BUY रेटिंग दी है. स्‍टॉपलॉस 375 रखना है. बाइंग रेंज 412-404 है. अपसाइड रेंज 474-490 है. 20 जनवरी 2024 को स्‍टॉक 420 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 16-20 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

PNB Housing Finance

PNB Housing Finance के शेयर पर Axis Securities ने BUY रेटिंग दी है. स्‍टॉपलॉस 785 रखना है. बाइंग रेंज 870-854 है. अपसाइड रेंज 1015-1045 है. 20 जनवरी 2024 को स्‍टॉक 869 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 18-21फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

DCX Systems

DCX Systems के शेयर पर Axis Securities ने BUY रेटिंग दी है. स्‍टॉपलॉस 337 रखना है. बाइंग रेंज 364-357 है. अपसाइड रेंज 408-425 है. 20 जनवरी 2024 को स्‍टॉक 370 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 13-18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में पोजिशनल सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. ट्रेडिंग/निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)