3-4 हफ्ते में ये 4 शेयर करांएगे तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दिये टारगेट, स्टॉपलॉस
Weekly Technical Picks:ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने वीकली टेक्निकल पिक्स दिए हैं. ब्रोकरेज ने इस शेयरों में 3-4 हफ्ते के लिए New India Assurance, Oil India, PNB Housing Finance, DCX Systems में खरीदारी की सलाह दी है.
Axis Securities Weekly Technical Picks
Axis Securities Weekly Technical Picks
Weekly Technical Picks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है. रिजल्ट सीजन भी है. कंपनियों की अर्निंग्स और कॉरपोरेट अनाउंसमेंट के चलते बाजार में मूवमेंट देखा जा रहा है. शनिवार (20 जनवरी) के कारोबार में घरेलू बाजार में गिरावट रही. बाजार के ट्रेंड्स को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने वीकली टेक्निकल पिक्स दिए हैं. ब्रोकरेज ने 3-4 हफ्ते के होल्डिंग पीरियड के साथ New India Assurance, Oil India, PNB Housing Finance, DCX Systems में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयरों के स्टॉपलॉस, बाइंग रेंज और अपसाइड रेंज बताई है.
New India Assurance
New India Assurance के शेयर पर Axis Securities ने BUY रेटिंग दी है. स्टॉपलॉस 220 रखना है. बाइंग रेंज 242-237 है. अपसाइड रेंज 278-287 है. 20 जनवरी 2024 को स्टॉक 240 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 16-20 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Oil India
Oil India के शेयर पर Axis Securities ने BUY रेटिंग दी है. स्टॉपलॉस 375 रखना है. बाइंग रेंज 412-404 है. अपसाइड रेंज 474-490 है. 20 जनवरी 2024 को स्टॉक 420 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 16-20 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
PNB Housing Finance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PNB Housing Finance के शेयर पर Axis Securities ने BUY रेटिंग दी है. स्टॉपलॉस 785 रखना है. बाइंग रेंज 870-854 है. अपसाइड रेंज 1015-1045 है. 20 जनवरी 2024 को स्टॉक 869 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 18-21फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
DCX Systems
DCX Systems के शेयर पर Axis Securities ने BUY रेटिंग दी है. स्टॉपलॉस 337 रखना है. बाइंग रेंज 364-357 है. अपसाइड रेंज 408-425 है. 20 जनवरी 2024 को स्टॉक 370 पर सेटल हुआ था. इस तरह यह शेयर करंट लेवल से 13-18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में पोजिशनल सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. ट्रेडिंग/निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
01:30 PM IST