TOP PICK 2025: साल 2024 आखिरी चरण में है और नए साल के स्वागत की तैयारी चल रही है. निफ्टी ने इस साल अब तक 10% का रिटर्न दिया है.  साल 2025 के लिए मोतीलाल ओसवाल ने JSW Infra को टॉप पिक के रूप में चुना है. यह एक मिडकैप स्टॉक है जो इस समय 310 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.  इस साल अब तक स्टॉक ने करीब 50% रिटर्न दिया है.

कैपेसिटी एक्सपैंशन का मिलेगा लाभ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि JSW Infra कैपेसिटी एक्सपैंशन कर रही है जिसके कारण ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा. आने वाले समय में कंपनी के मार्केट शेयर में तेजी आने की पूरी उम्मीद है. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है जिसकी कैपेसिटी सितंबर 2024 के आधार पर 170MMT है. अडानी पोर्ट्स इस सेगमेंट की नंबर वन प्लेयर है जिसकी क्षमता 633MMT है.  FY18-24 के बीच  JSW Infra का वॉल्यूम ग्रोथ  22% रहा है जो इंडस्ट्री के 4% ग्रोथ के मुकाबले कही ज्यादा है.

2030 तक कैपेसिटी डबल से ज्यादा करने का प्लान

कैपैसिटी एक्सपैंशन की बात करें तो JSW Infra की योजना 2030 तक अपनी क्षमता को दोगुना से ज्यादा 400MMT पर पहुंचाने की है. इसके लिए 30 हजार करोड़ का कैपेक्स किया जाएगा. इसमें FY25-28 के बीच 15000 करोड़ का कैपेक्स किया जाएगा. मतलब, आने वाले 2-3 सालों के लिए ग्रोथ काफी दमदार रहने की उम्मीद है. FY24-27 के बीच कंपनी का वॉल्यूम/रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 14%/19%/20%/19% की औसत दर (CAGRs) ग्रोथ की उम्मीद है.

JSW Infra Share Price Target

तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के लिए मोतीलाल ओसवाल ने BUY की रेटिंग और 375 रुपए का टारगेट दिया है. यह सितंबर 2026 की अनुमानित कमाई के आधार पर 25x EV/EBITDA मल्टीपल पर फिक्स किया गया है. फिलहाल यह शेयर 310 रुपए की रेंज में है. ऐसे में टारगेट 20-21% ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 361 रुपए और लो 202 रुपए है. 2024 में JSW Infra ने करीब 50% का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)