2-3 दिन में Tata Group का शेयर कराएगा शानदार मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Tata Group Stocks Pick: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels ) के शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Indian Hotels में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Group stock
Tata Group stock
Tata Group Stocks Pick: शेयर बाजार में सोमवार (24 जून) को गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल रहा है. बाजार में कमजोरी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels ) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Indian Hotels में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
सोमवार (24 जून) को शेयर बाजार में गिरावट का माहौल है. ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी आधा-आधा पर्सेंट गिरकर खुले हैं. सेंसेक्स लगभग 400 अंक गिरकर 76,885 पर खुला और निफ्टी भी लगभग 100 अंक गिरकर 23,382 पर खुला. फार्मा, प्राइवेट बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब आधा पर्सेंट गिरकर कारोबार कर रहे थे. India VIX 5 पर्सेंट ऊपर था.
Indian Hotels: 2-3 दिन में अच्छा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Indian Hotels को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 660 रुपये रखा है. 21 जून 2024 को शेयर का भाव 637 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 4-5 फीसदी उछल सकता है. सोमवार को शेयर में हल्की तेजी के साथ 639.20 पर कारोबार शुरू हुआ.
Indian Hotels: 1 महीने में 12% उछला शेयर
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार में गिरावट के बीच सोमवार को Indian Hotels में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. बीते एक साल में शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर करीब 68 फीसदी उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 45 फीसदी रहा है. 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न 46 फीसदी के आसपास दर्ज किया गया. 3 महीने में शेयर का रिटर्न 14 फीसदी रहा है. वहीं, बीते 5 कारोबारी सेशन में स्टॉक 5 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 648.40 और लो 371.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 90,110 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:40 AM IST