PSU Bank Stocks to Buy: सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) बुलिश है. PSU बैंक की मजबूत बिजनेस परफॉर्मेंस और दमदार आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश है. बैंक का प्रॉफिटबिलिटी पर तगड़ा फोकस है. बीते 6 महीने में 55 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका यूनियन बैंक एक और लंबी छलांग लगाने को तैयार है. बैंक की लोन ग्रोथ दमदार और ब्‍याज से आमदनी बढ़ी है. ऐसे में स्‍टॉक आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. यूनियन बैंक के शेयर में बुधवार (29 नवंबर) को 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. 

Union Bank of India: ₹130 टच करेगा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 130 रुपये रखी है. 28 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 108 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 20-21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर का भाव 35 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 55 फीसदी से ज्‍यादा है. 

Union Bank of India: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सरकारी बैंक की बिजनेस परफॉर्मेंस दमदार और प्रॉफिटेबिलिटी पर तगड़ा फोकस है. एनॉलिस्‍ट डे मीट में बैंक के टॉप मैनेजमेंट ने अंडरराइटिंग स्‍टैंडर्ड में सुधार लाने और क्रेडिट व डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. मैंनेजमेंट ने बताया कि बैंक का फोकस दबावग्रस्‍त संपत्तियों के समय से रिजॉल्‍यूशन पर है. 

ब्रोकरेज के मुताबिक, पिछले कुछ तिमाही में बैंक की दमदार परफॉर्मेंस रही है. मजबूत NII, हेल्‍दी मार्जिन्‍स और अन्‍य सोर्स से इनकम से बैंक की अर्निंग्‍स में इजाफा हुआ है. प्रोविजन्‍स में कमी आई है. बैंक का नया एनपीए कम हुआ है. रिकवरी अच्‍छी हुई है. इसके चलते एसेट क्‍वॉलिटी रेश्‍यो में सुधार आया है. लोन ग्रोथ ने रफ्तार पकड़ी है. आगे में क्रेडिट ग्रोथ में सुधार पर बैंक और फोकस कर सकता है. FY24-26E के दौरान लान ग्रोथ 12 फीसदी से ज्‍यादा रह सकती है,  जबकि FY26 तक RoA/RoE क्रमश: 1.2%/17.3% रह सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)