Stocks to Buy: शेयर बाजार में उठापटक के बीच ऑटोकम्‍पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग (Motherson Sumi Wiring) के शेयर में मंगलवार (6 अगस्‍त) को तेजी रही. जून तिमाही के नतीजों के बाद यह शेयर ब्रोकरेज हाउस की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मदरसन सुमी वायरिंग के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है क‍ि ग्रीनफील्‍ड प्‍लांट में स्‍टार्ट-अप कॉस्‍ट के चलते कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है. हालांक‍ि, आने वाली तिमाहियों को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है. 

Motherson Wiring: ₹80 टच करेगा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने मदरसन सुमी वायरिंग पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 80 रुपये रखा है. 6 अगस्‍त 2024 को शेयर का भाव 1 फीसदी उछलकर 70.95 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 12 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर महज  16 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल अबतक शेयर का रिटर्न 15 फीसदी रहा है.  

Motherson Wiring: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, पहली तिमाही (1QFY25)में EVs/hybrids से रेवेन्‍यू शेयर 5 फीसदी रहा. दो नए प्‍लांट पर स्‍टार्ट-अप कॉस्‍ट के चलते नतीजे अनुमान से कमजोर रहे और प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित हुई. पहली तिमाही में मुनाफा 1.5 अरब और EBITDA 2.4 अरब रुपये रहा. जबक‍ि मुनाफे का अनुमान 1.8 अरब और EBITDA का 2.7 अरब रुपये था. हालांक‍ि कंपनी का रेवेन्‍यू अच्‍छा रहा. सालाना आधार पर इसमें 17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. 

ब्रोकरेज हाउस ने FY25E/26E के लिए EPS अनुमान 6%/5% घटाया है. हालांकि लोकलाइजेशन में इजाफा, कॉपर की कीमतों में नरमी और बेहतर प्रोडक्‍ट मिक्‍स के चलते आने वाली तिमाहियों में मार्जिन उछल सकता है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)