रियल एस्टेट स्टॉक्स की तूफानी तेजी में बनाएं पैसा, इस शेयर में मिलेगा 40% तक का रिटर्न; जानें ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
Stocks to buy: सेक्टर में तेजी का आलम यह है कि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 6 ट्रेडिंग सेशन में 12 फीसदी तक उछल गया है. इंडेक्स के साथ-साथ सेक्टर से जुड़े शेयर भी तेज एक्शन में हैं.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसमें खबरों के दम पर चुनिंदा सेक्टर फोकस में भी हैं. इसी में रियल्टी स्टॉक्स भी शामिल हैं. सेक्टर में तेजी का आलम यह है कि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 6 ट्रेडिंग सेशन में 12 फीसदी तक उछल गया है. इंडेक्स के साथ-साथ सेक्टर से जुड़े शेयर भी तेज एक्शन में हैं. गोदरेज ग्रुप का शेयर गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है. यह शेयर केवल आज के दिन ही 8 फीसदी तक उछला है. शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुलिश रेटिंग दी है. साथ ही 40% के अपसाइड का टारगेट भी दिया है.
शेयर पर खरीदारी की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1575 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर 6 अप्रैल को 1125 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को आने वाले दिनों में करीब 40 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर का वैल्युएशन काफी आकर्षक है. बता दें कि शेयर 52-वीक हाई से करीब 34 फीसदी टूट चुका है.
Godrej Properties के लिए अहम ट्रिगर्स
- सालाना और तिमाही दर में कंपनी ने सबसे हाईएस्ट सेल्स दर्ज की
- प्रोजेक्ट डिलीवरी में भी सालाना और तिमाही दर में जबरदस्त ग्रोथ
- कारोबारी डेवलपमेंट के लिए कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा साल
- FY23 में बुकिंग वैल्यू गाइडेंस से दोगुनी
Godrej Properties का Q4 बिजनेस अपडेट्स
- Q4 में रिकॉर्ड ₹4051 Cr की बुकिंग
- FY23 में बुकिंग वैल्यू 56% बढ़कर ₹12,232 Cr
- FY23 में कैश कलेक्शन में 41% की बढ़ोतरी
- FY23 में कैश कलेक्शन 41% बढ़कर ₹8,991 Cr
- FY23 में कंपनी के पोर्टफोलियो में 18 नए प्रोजेक्ट्स जुड़े
- Q4 में सेल्स वॉल्यूम में 19% की बढ़ोतरी (QoQ)
रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी
शेयर उछाल
Godrej Prop +7.61%
Kolte Patil +6.55%
Ajmera Realty +6.20%
DLF +5.10%
रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी की वजह?
- 1 अप्रैल से कैपिटल गेन से घर खरीदने पर 10 करोड़ की लिमिट
- प्रीमियम रियल एस्टेट में अच्छी डिमांड
- RBI ने दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की
- पिछले 2 ट्रेडिंग दिनों में 6.4% की तेजी
- Q1, 2023 के अंत तक हाउसिंग इन्वेंटरी में गिरावट आई
- 2018 की तुलना में मौजूदा इन्वेंटरी 42 महीनों से गिरकर 20 महीने की हुई
- कंपनियों के अच्छे Q4 अपडेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)