नंबर-1 SUV मेकर ने दर्ज किया ऑल टाइम हाई प्रॉफिट, 20% के दमदार रिटर्न के लिए मिला यह बड़ा टारगेट
Stocks to BUY: SUV बनाने वाली देश की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी ने Q2 में ऑल टाइम हाई प्रॉफिट और सेल्स दर्ज किया. ब्रोकरेज ने 20% रिटर्न के लिए अग्रेसिव टारगेट दिया है.
Stocks to BUY: एसयूवी बनाने वाली देश की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर तिमाही में दमदार रिजल्ट (Maruti Suzuki Q2 Results) जारी किया. कंपनी ने Q2 में ऑल टाइम हाई सेल्स और प्रॉफिट दर्ज किया. मजबूत नतीजे जारी करने के बाद बीते हफ्ते यह शेयर 10560 रुपए (Maruti Suzuki Share Price) पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान शुक्रवार को इसने 10845 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया था. ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश हैं और अग्रेसिव टारगेट दिया है.
Maruti Suzuki Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 11775 रुपए से बढ़ाकर 12700 रुपए कर दिया है. क्लोजिंग भाव के मुकाबले यह 20 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक ने एक महीने में 1.12 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने का रिटर्न 8.3 फीसदी, इस साल अब तक 25 फीसदी, एक साल में 17 फीसदी और तीन साल में 47 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Maruti Suzuki Q2 Results
टारगेट बढ़ाने को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि मारुति सुजुकी ने Q2 में EBITDA में 73 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया और यह 47.8 बिलियन रुपए रहा. यह अनुमान से बेहतर रहा. EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 370 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 12.9 फीसदी रहा. कमोडिटी की कीमत में कमजोरी से कंपनी के मार्जिन को मजबूती मिली है. प्रॉफिट में 80.3 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3716.5 करोड़ रुपए रहा.
SUV सेगमेंट का मार्केट शेयर 23.3 फीसदी हो गया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने कहा कि वह SUV बनाने वाली देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी है. Q2 में 5.5 लाख से अधिक यूनिट वाहन बेचे गए जो ऑल टाइम हाई है. एसयूवी सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 23.3 फीसदी हो गया है. 1.18 लाख यूनिट सीएनजी वाहन बेचे गए जो ऑल टाइम हाई है. यह भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्यातक भी है.
11:18 AM IST