₹270 का लेवल टच करेगा ये टेलीकॉम स्टॉक, ब्रोकरेज ने किया डबल अपग्रेड; BUY की सलाह
Stocks to Buy: टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडस टावर पर ब्रोकरेज बुलिश है और आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. बीते 6 महीने में शेयर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला है. शेयर करीब 34 फीसदी उछल गया है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BOFA Sec) ने इंडस टावर (Indus Tower) को डबल अपग्रेड कर Buy की रेटिंग दी है. इसके चलते बुधवार (10 जनवरी) को शुरुआती सेशन में स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया. टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडस टावर पर ब्रोकरेज बुलिश है और आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. बीते 6 महीने में शेयर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला है. शेयर करीब 34 फीसदी उछल गया है.
Indus Tower: ₹270 का भाव छुएगा
BOFA सिक्युरिटीज ने इंडस टावर पर रेटिंग डबल अपग्रेड कर 'बाय' की है. साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाक 270 रुपये प्रति शेयर किया है. 9 जनवरी 2024 को स्टॉक का भाव 212 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 27-28 फीसदी की और तेजी दिखा सकता है. बीते छह महीने से इस शेयर में अच्छा मूवमेंट बना है. निवेशकों को करीब 34 फीसदी रिटर्न इस दौरान मिला. बीते 1 महीने में यह शेयर 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. 5 जनवरी 2024 को स्टॉक ने 229.80 रुपये पर 52 वीक का नया हाई बनाया.
Indus Tower: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस BOFA Sec का कहना है, 5G के चलते कंपनी का रेवेन्यू बढ़ रहा है. टावर किराये से इनकम नियमित बनी हुई है. ब्रोकरेज का कहना है कि टैरिफ हाइक और VIL के संभावित फंड जुटाने की योजना से कंपनी को बूस्ट मिल सकता है. वैल्युएशन की बात करें, तो 5X का FY25E EV/EBITDA दिखाई दे रहा है. इससे री-रेटिंग की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें, इंडस टावर्स लिमिटेड एक भारतीय दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों और अन्य वायरलेस सर्विस प्रोवाइडर्स को पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज उपलब्ध कराती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:46 PM IST