HDFC Bank Fut खरीद लें, अनिल सिंघवी ने इंट्राडे में इन 2 शेयरों पर दी BUY की राय
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- HDFC Bank Futures और IREDA में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी दिखाई दे रही है. गुरुवार (19 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत दिखे हैं. यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के चलते बाजार में अच्छी तेजी है. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- HDFC Bank Futures और IREDA में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
Buy HDFC Bank Fut:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Bank के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1672 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1715, 1730 पर रखना है. यहां अच्छी तेजी आ सकती है. बैंक निफ्टी मजबूत है और यूएस फेड रेट कट के बाद और रैली आ सकती है. HDFC Bank इस रैली को लीड करता दिखेगा.
Buy IREDA:
IREDA के शेयरों में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 220 पर रखकर स्टॉक खरीदना है और टारगेट प्राइस 232, 235, 240 पर रखना है. खबर आई है कि सरकार इस कंपनी में QIP के जरिए 7% हिस्सा बेचेगी. DIPAM ने इसे लेकर अपनी मंजूरी दे दी है. QIP के जरिए खरीदारों में बड़े नाम आ सकते हैं.
09:29 AM IST