Diwali Picks 2022: दिवाली से पहले इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, IDBI Capital के हैं दमदार पिक्स; एक साल में 36% तक रिटर्न
Diwali Picks 2022: इक्विटी रिसर्च फर्म IDBI कैपिटल ने अपने दिवाली पिक्स 2022 (Diwali Picks 2022) में कुछ क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयरों पर ब्रोकरेज की निवेश स्ट्रैटजी दी है. अगली दिवाली तक इन शेयरों में 36 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Diwali Picks 2022: शेयर बाजार में दिवाली का जोश अब दिखाई दे रहा है. मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में तेजी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 550 अंक उछलकर बंद हुआ. निफ्टी 17,400 के पार टिकने में कामयाब रहा. घरेलू बाजार में चौतरफा लिवाली देखने को मिली. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. दिवाली से पहले वीक में बाजार में जबरदस्त जोश देखने को मिला. ऐसे में अगर आप भी दिवाली पिक्स तलाश रहे हैं, तो कुछ शेयरों में अच्छा मौका है. इक्विटी रिसर्च फर्म IDBI कैपिटल ने अपने दिवाली पिक्स 2022 (Diwali Picks 2022) में कुछ क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयरों पर ब्रोकरेज की निवेश स्ट्रैटजी दी है. अगली दिवाली तक इन शेयरों में 36 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Avenue Supermarts Ltd
ब्रोकरेज फर्म ने ऐवेन्यू सुपरमाट्र्स पर 5148 रुपये का टारगेट दिया है. 18 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 4,135 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1013 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ऐवेन्यू सुपरमार्ट देशभर में डीमार्ट ब्रांड (DMart) से रिटेल स्टोर ऑपरेट करती है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और रिटेल एक्सपेंशन से स्टॉक को बूस्ट मिलेगा. रेवेन्यू ग्रोथ 15 फीसदी सीएजीआर रहा है. कंपनी का प्लान स्टोर्स की संख्या 302 से बढ़ाकर 1500 करने की है. महंगाई के मौजूदा दौर में लो प्राइसिंग मॉडल का कंपनी को फायदा हो रहा है.
Blue Dart Express
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म ने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस पर 11500 रुपये का टारगेट दिया है. 18 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 8,469 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 3031 रुपये या करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि ई-कॉमर्स सेगमेंट में कंपनी की ग्रोथ दमदार है. कंपनी के ई-कॉमर्स सेगमेंट की रेवेन्यू में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है. वहीं, कंपनी के लिए यह 20-25 फीसदी सीएजीआर से ग्रोथ कर रहा है. B2B सेगमेंट में अच्छी रिकवरी है. ब्लू डॉर्ट के पास एक मजबूत फ्लीट है. इसके बेड़े में 6 Boeing 757-200 फ्रेंट एयरक्रॉफ्ट्स हैं.
Kolte-Patil Developers Ltd
ब्रोकरेज फर्म ने कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स (KPDL) पर 460 रुपये का टारगेट दिया है. 18 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 355 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 105 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि KPDL के पास मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन में हैं. आउटलुक बेहतर है. वित्त वर्ष 2023 में वैल्यू के हिसाब से कंपनी ने 25.30 फीसदी टॉपलाइन ग्रोथ का अनुमान लगाया है. कंपनी का कर्ज कम हुआ है. वित्त र्वा 2022 लगातार तीसरा साल रहा जब नेट कर्ज में कमी हुई है. जून 2022 तक नेट डेट/इक्विटी 0.15x थी. क्रिसिल ने ‘A+/Stable’ रेटिंग बरकरार रखी है.
Jubilant FoodWorks
ब्रोकरेज फर्म ने जुबिलैंट फूडवर्क्स पर 767 रुपये का टारगेट दिया है. 18 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 602 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 165 रुपये या करीब 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि मीडियम टर्म में नए स्टोर की संख्या बढ़ने से बूस्ट मिलेगा. जुबिलैंट ने 3000 डोमिनोज रेस्टोरेंट देशभर में खोलने का लक्ष्य रखा है. अभी करीब 1625 स्टोर हैं. कंपनी नया ब्रांड पोर्टफोलियो बना रही है. चिकन के शौकीन भारतीय ग्राहकों के लिए ‘Popeyes’ ब्रांड पेश किया है. कंपनी ने हाल ही में समीर क्षेत्रपाल को नया सीईओ बनाया है. समीर अमेजन, जीई कैपिटल और एचयएल जैसे कंपनियों में काम कर चुके हैं. B2C टेक सेक्टर में उनका मजबूत बैकग्रांउड कंपनी के लिए पॉजिटिव है.
TATA Power
ब्रोकरेज फर्म ने टाटा पावर कंपनी पर 260 रुपये का टारगेट दिया है. 18 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 221 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 39 रुपये या करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 तक के लिए ग्रोथ प्लान तैयार किया है. वित्त वर्ष 2022 के लेवल से कंपनी ने रेवेन्यू तिगुना करने का लक्ष्य रखा है. इसमें 4 गुना नेट प्रॉफिट (PAT) ग्रोथ हासिल करना भी शामिल है. रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) FY27 तक बढ़कर करीब 13 फीसदी हो सकता है, FY22 में यह 8.5 फीसदी है. कंपनी ने नॉन-कोर इन्वेस्टमेंट और एसेट्स के विनिवेश से कंसॉलिडेटेड डेट कम किया है. भारत के ग्रीन एनर्जी मुहिम का कंपनी को फायदा होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:36 PM IST