14 दिन में ये 3 शेयर कराएंगे शानदार मुनाफा! चेक कर लें टारगेट, स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने 14 दिन के नजरिए से 3 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL), श्याम मैटेलिक्स (Shyam metallics) और इरकॉन (IRCON) शामिल हैं.
Short Term Stock Picks
Short Term Stock Picks
Stocks to Buy: शेयर बाजार में आज (17 अक्टूबर) को तीन दिन की गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी है. निफ्टी भी 19,800 के पार कारोबार कर रहा है. बाजार में आई इस रिकवरी के बीच शॉर्ट टर्म के लिए कुछ स्टॉक्स में खरीदारी का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने 14 दिन के नजरिए से 3 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL), श्याम मैटेलिक्स (Shyam metallics) और इरकॉन (IRCON) शामिल हैं.
नोट करें टारगेट, स्टॉपलॉस
NFL
Buying range: Rs. 74-76
Target: Rs. 82
Stoploss: Rs. 71.5
Timeframe: 14 days
Shyam metallics
Buying range: Rs. 455-465
Target: Rs. 499
Stoploss: Rs. 444
Timeframe: 14 days
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCON
Buying range: Rs. 151-154
Target: Rs. 166
Stoploss: Rs. 144
Timeframe: 14 days
बाजार में 3 दिन बाद लौटी तेजी
शेयर बाजार मंगलवार (17 अक्टूबर) को पॉजिटिव खुला. दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे. BSE सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 66,500 के पास ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 100 अंकों की मजबूती के साथ 19,800 को पार कर गया है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरकर 66,166 पर बंद हुआ था. आज बाजार की मजबूती को पावरग्रिड और HDFC Life टॉप गेनर हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:16 PM IST