Stocks to buy:  प्राइवेट सेक्‍टर के HDFC बैंक के शेयर में मंगलवार (22 अगस्‍त) के कारोबारी सेशन में सपाट कारोबार दिख रहा है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मान रहे हैं कि HDFC बैंक नई रफ्तार दिखाने को तैयार नजर आ रहा  है. नियर टर्म में अनिश्चितता है. बैंक की री-रेटिंग हो सकती है. इस साल जुलाई में HDFC और HDFC Bank का मर्जर पूरा हुआ था. इस मर्जर के बाद  HDFC Bank दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक बन गया. 

HDFC Bank: ₹2110 का लेवल करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वायरी (Macquaire) ने HDFC बैंक के शेर पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 2110 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक में आगे तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा. निवेशकों को धैर्य बनाकर रखने की सलाह है. नियम टर्म का दबाव है. FY24 के बाद इसमें तेजी आ सकती है. मैनेजमेंट को अगले 4-5 साल में ब्रांच साइज डबल हो सकता है. इस सेक्‍टर में ब्रोकरेज ने HDFC बैंक को अपनी टॉप पिक बताया है. 

HDFC Bank: BUY की सलाह  

UBS ने HDFC बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1900 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मर्जर के बाद बनी कंपनी FY24-26E में 15% EPS CAGR रह सकता है. नियर टर्म अनिश्चितताओं के चलते स्‍टॉक यहां कंसॉलिडेट हो सकता है. FY25 में एचडीएफसी बैंक अपने प्राइवेट पीयर्स के मुकाबले री-रेटिंग और आउटपरफॉर्मेंस दिखा सकता है.  21 अगस्‍त 2023 को शेयर 1580.50 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा लेवल से शेयर आगे करीब 33 फीसदी उछल सकता है. बीते एक महीने में शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें