1 हफ्ते के लिए एक्सपर्ट ने Welspun Corp को चुना, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस
एक्सपर्ट ने कहा कि TCS, HCL रिजल्ट के बाद गुरुवार को आईटी स्टॉक्स पर दबाव देखा जा सकता है. अगले 8-10 दिनों के लिए एक्सपर्ट ने Welspun Corp और लॉन्ग टर्म के लिए Ramkrishna Forgings को चुना है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
बाजार में 2 दिनों की तेजी पर विराम लगा. बुधवार को सेंसेक्स 223 अंकों की गिरावट के साथ 65393 के स्तर पर और निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 19384 पर बंद हुआ. बाजार बंद होने के बाद TCS और HCL Tech ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया. आज FII ने 1242 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि DII ने 437 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
IT स्टॉक्स पर दिख सकता है दबाव
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि अपने देश में महंगाई का डेटा अनुमान से ज्यादा रहा. हालांकि, अमेरिका में यह दायरे में रहा. इससे अमेरिकी बाजार को मजबूती मिलेगी. गुरुवार को IT स्टॉक्स पर दबाव देखा जा सकता है. एक्सपर्ट ने एक हफ्ते के लिहाज से Welspun Corp में खरीदारी की सलाह दी है. यह स्टॉक 302 रुपए पर बंद हुआ.
Welspun Corp Share target price
यह अपने सेगमेंट की दिग्गज कंपनी है. सरकारी योजनाओं का कंपनी को उचित लाभ मिल रहा है. ऑर्डर बुक 15000 करोड़ रुपए के करीब है. सऊदी अरामको से 4000 करोड़ रुपए की डील मिली है. एक्सपर्ट ने अगले 8-10 दिनों के लिए 340 रुपए का टारगेट और 280 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.
Ramkrishna Forgings Share Target Price
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Ramkrishna Forgings को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 464 रुपए के स्तर पर है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. टाटा मोटर्स, रेलवे, वोल्वो जैसी दिग्गज कंपनियां इनके क्लाइंट हैं. एक्सपर्ट ने अगले 9-12 महीने का टारगेट 575 रुपए का दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें