HBL Power और Dhampur Sugar में शॉर्ट टर्म में होगी अच्छी कमाई, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to BUY for short Term: अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने HBL Power और Dhampur Sugar को निवेशकों के लिए चुना. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस क्या है.
Stocks to BUY for short Term: शेयर बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के साथ 65350 के स्तर पर है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए HBL Power और Dhampur Sugar को चुना है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने इन मल्टीबैगर स्टॉक्स के लिए अगला टारगेट और स्टॉपलॉस क्या दिया है.
HBL Power Share Target Price
विकास सेठी ने एसबीएल पावर सिस्टम (HBL Power Share Price) को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. यह स्टॉक 3 फीसदी उछाल के साथ 166 रुपए के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसने 171 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. इसके लिए 185 रुपए का टारगेट और 160 रुपए पर स्टॉपलॉस दिया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 3 साल में 10 गुना रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में इस शेयर में 6.5 फीसदी और एक महीने में करीब 16 फीसदी की तेजी आई है.
HBL Power Share
बालासोर हादसा के बाद रेलवे सेफ्टी की चर्चा गरम है. एचबीएल पावर Kavach सिक्योरिटी सिस्टम बनाती है जो रेलवे में दुर्घटना होने से रोकता है. हाल ही में इस कंपनी को ईस्टर्न रेलवे से 220 करोड़ का ऑर्डर मिला है. खबर है कि आने वाले कुछ सालों में रेलवे सिग्नलिंग और सिक्योरिटी पर 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसका बड़ा फायदा कंपनी (HBL Power Share) को मिलेगा. बैटरी सेगमेंट का बिजनेस 80 देशों में फैला हुआ है.
Dhampur Sugar Share Target Price
धामपुर शुगर का शेयर (Dhampur Sugar Share Price) ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 272 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 295 रुपए और लो 196 रुपए है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 285 रुपए का दिया गया है. 265 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस रखना है. शुगर सेक्टर की अच्छी कंपनी है. एथेनॉल प्रोडक्शन भी अच्छा है. कंपनी के पास 220 मेगावाट पावर कैपेसिटी भी है. आधा कंपनी खुद इस्तेमाल करती है और आधा बेच देती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें