गिरते बाजार में इन 2 Smallcap Stocks में होगी ताबड़तोड़ कमाई, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और Stoploss
Stocks to BUY for short term: शेयर बाजार पर दबाव है. इस गिरावट के बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने दो बेहतरीन स्मॉलकैप स्टॉक्स को चुना है. जानें इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Stocks to BUY: निफ्टी के लिए 19800 का स्तर काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इसके पार पहुंचने पर प्रॉफिट बुकिंग हावी हो जाता है. बुधवार को भी यही हुआ. निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ 19671 पर और सेंसेक्स 551 अंकों की गिरावट के साथ 65877 अंकों पर बंद हुआ. FII ने 1832 करोड़ रुपए की बिकवाली की और DII ने 1470 करोड़ रुपए की खरीदार की. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट से Greenpanel और HLE Glascoat Ltd को चुना. जानें निवेश की पूरी डीटेल.
HLE Glascoat Share Price Target
एक्सपर्ट ने HLE Glascoat में शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर 5.3 फीसदी की तेजी के साथ 553 रुपए पर बंद हुआ. 530 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 590 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी स्पेशलाइज्ड इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाती है. अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर 50 फीसदी से ज्यादा है. फंडामेंटल दमदार है. रिटर्न ऑन इक्विटी 24 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 24.5 फीसदी है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Greenpanel और HLE Glascoat Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/Abx9P9cThR
Greenpanel Share price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज है. यह स्मॉलकैप कंपनी बुधवार को 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 383 रुपए (Greenpanel Share Price) पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 414 रुपए और लो 255 रुपए है. शॉर्ट टर्म टारगेट 405 रुपए और 365 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह देश की सबसे बड़ी वुड पैनल, प्लाईवुड कंपनी है. मार्केट शेयर 27 फीसदी है. पूरे देश में इसका मजबूत नेटवर्क है. रियल एस्टेट डिमांड से कंपनी और सेक्टर का आउटलुक दमदार है. सरकार की इंसेंटिव का भी इसे फायदा मिल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:06 PM IST