8% टूटने के बाद 2150 अंक उछला मिडकैप इंडेक्स, इन 2 Stocks में बना कमाई का तगड़ा मौका
Stocks to BUY: चुनाव के बाद बाजार में बिकवाली की आंधी के बीच वोलाटिलिटी हाई है. एक्सपर्ट ने Zomato और Varun Beverages को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं आने के कारण शेयर बाजार में बिकवाली की आंधी देखी गई. 4 जून को निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपए डूब गए. प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 में करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप इंडेक्स में यह गिरावट 8 फीसदी की रही. आज यानी 5 जून को निचले स्तरों पर जोरदार रिकवरी है. मिडकैप इंडेक्स में 2100 अंक यानी साढ़े चार फीसदी की जोरदार तेजी है. बाजार के इस मूड में मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है.
Zomato Share Price Target
एक्सपर्ट ने Zomato के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 4 जून को यह शेयर इंट्राडे में 146 रुपए तक फिसल गया था हालांकि, 172 रुपए पर बंद हुआ. आज 6-7 फीसदी की तेजी के साथ 183 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 168 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है. 195 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक में टेक्निकल आधार पर अपट्रेंड देखा जा रहा है.
Varun Beverages Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Varun Beverages है. करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1500 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 4 जून को यह शेयर इंट्राडे में 1320 रुपए के स्तर तक फिसला था और 1414 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. कंजप्शन थीम इस समय एक्शन में है. 1460-70 रुपए के रेंज में लेने की सलाह है. 1400 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1580 रुपए का टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)