इन 3 दमदार Stocks पर अनिल सिंघवी बुलिश, बड़े मुनाफे के लिए खरीद लें
Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपके लिए ऐसे 3 स्टॉक्स चुने हैं, जो आज अच्छी तेजी दिखा सकते हैं. इन तीनों में ही खरीदारी की राय है. ये 3 शेयर हैं- REC, Paytm, और Indigo. आइए ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस भी जान लेते हैं.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में लगातार मजबूती दिखाई दी है, लेकिन गुरुवार को मंथली एक्सपायरी पर बाजार थोड़े कमजोर दिख सकते हैं. संकेत हल्की मुनाफावसूली के भी हैं. ग्लोबल बाजारों में गिरावट है. लेकिन घरेलू बाजारों में स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन दिखेगा. इंट्राडे में कमाई कराने वाले कई स्टॉक्स भी हैं. जो ट्रिगर्स के दम पर चढ़ेंगे. ऐसे में सही वक्त पर सही स्टॉक में दांव चलना आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपके लिए ऐसे 3 स्टॉक्स चुने हैं, जो आज अच्छी तेजी दिखा सकते हैं. इन तीनों में ही खरीदारी की राय है. ये 3 शेयर हैं- REC, Paytm, और Indigo. आइए ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस भी जान लेते हैं.
Buy REC Futures
REC के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 606 पर रखना है और टारगेट प्राइस 624, 628, 635 पर रहेगा. पावर स्टॉक्स मजबूती दिखा रहे हैं. इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव ट्रिगर है कि ब्रोकरेज हाउस UBS ने इसपर कवरेज इनीशिएट किया है और 720 का टारगेट प्राइस रखा है.
Buy Paytm (Cash)
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कैश मार्केट में PAYTM में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 530 पर रखना है और टारगेट प्राइस 549, 558, 570 का दे रहे हैं. पेटीएम के लिए एक अच्छी खबर आई है कि कंपनी को वित्त मंत्रालय से अपने पेमेंट सर्विसेज बिजनेस में निवेश करने की मंजूरी मिल गई है. इस मंजूरी के बाद अब कंपनी का पेमेंट सर्विसेज बिजनेस पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए फिर से ऐप्लीकेशन सबमिट करेगा.
Buy Indigo Futures
Indigo के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. इसमें ब्लॉक डील हो रही है और बेस्ट रहेगा कि आप इसे ब्लॉक डील प्राइस के करीब चुनें. 4,600-4,625 एंट्री के लिए अच्छा लेवल है. कंपनी के लिए मजबूत आउटलुक और कच्चे तेल की घटी हुई कीमत फायदे वाले ट्रिगर हैं.
09:11 AM IST