इंट्राडे में खरीदारी के लिए तैयार कर लें लिस्ट; एक्सपर्ट ने पसंद किया ये 5 शेयर, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to buy: शेयर बाजार में इन दिनों ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा रहे हैं. इसमें कमाई के भी मौके बन रहे हैं.
Stocks to buy: शेयर बाजार में इन दिनों ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा रहे हैं. इसमें कमाई के भी मौके बन रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे में खरीदारी के लिए 4 शेयरों को पिक किया है. ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने कहा कि BirlaSoft Tech, Bharti Airtel, Bajaj Hind और BEL में खरीदारी करें.
BEL में गिरावट पर खरीदारी करें
डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Bharat Electronics को 3,289 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं, जोकि नए रक्षा और गैर रक्षा क्षेत्र के लिए हैं. ये ऑर्डर जुलाई और अगस्त 2023 के बीच में मिले हैं. FY24 में अबतक कुल आर्डर इनफ्लो 11380 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. BEL के शेयर पर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि लगातार अपट्रेंड देखने को मिल रहा है. शेयर अगर गैप-अप पर खुलता है तो ट्रेड न करें. इसे गिरावट में खरीदें. शेयर के लिए 126 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें और 150 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
BHEL देगा तगड़ा रिटर्न
BHARAT HEAVY ELECTRICALS का शेयर भी आज फोकस में है. कंपनी को 2242 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर NHPC से Electro-Mechanical Works से जुड़े अलग-अलग काम के लिए मिला है. ऑर्डर 75 महीने में पूरा करना होगा. एक्सपर्ट ने कहा कि शेयर में 115 और 120 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की राय है.
शुगर शेयर पर एक्सपर्ट की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शुगर शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने इंट्राडे के लिए Bajaj Hind को पिक किया है. शेयर को 19.80 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर 30 और 32 रुपए तक का लेवल टच कर सकता है.
#TradingCalls | ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता की आज किन शेयरों में है खरीदारी और बिकवाली की राय? #StockMarket #trading #Himanshugupta@21Himanshugupta @Neha_1007
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 28, 2023
📺LIVE- https://t.co/kH4FOv8dev pic.twitter.com/T0pz337Eqe
टेलीकॉम स्टॉक पर बुलिश की राय
एक्सपर्ट ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में Bharti Airtel में खरीदारी की राय है. शेयर को 860 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. इंट्राडे के लिए शेयर पर 890 और 900 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
IT स्टॉक देगा तगड़ा रिटर्न
हिमांशु गुप्ता ने कहा कि IT सेक्टर से BirlaSoft Tech के शेयर में खरीदारी करें. शेयर को 476 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर आगे 500 रुपए तक का टारगेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:10 AM IST