3 हफ्तों में रिटर्न मशीन बनेंगे ये 3 Stocks, पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए BUY की सलाह
Stocks to BUY: दो दिनों में बाजार में शानदार रिकवरी आई है. बुल्स हावी हो रहे हैं. अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से ब्रोकरेज ने 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 16-18% तक की तेजी आ सकती है.
Stocks to BUY: बाजार में बुल्स की वापसी देखी जा रही है. लगातार दूसरे दिन बंपर खरीदारी देखी जा रही है. आज हफ्त के पहले दिन निफ्टी में करीब 400 अंकों की तेजी है और यह 24300 के ऊपर कारोबार कर रहा है. दो दिनों में निफ्टी में करीब 1000 अंकों की तेजी आ चुकी है. इस रिकवरी वाले बाजार में अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने 3 स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स में 16-18% अपसाइड तक के टारगेट दिए गए हैं.
HCL Share Price Target
HCL Technologies के शेयर में 1885-1849 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 1813 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 1985 रुपए और दूसरा 2045 रुपए है. 52 वीक्स हाई 1921 रुपए और लो 1235 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 3.3 फीसदी, दो हफ्ते में 1.5 फीसदी और एक महीने में 2.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Swan Energy Share Price Target
Swan Energy के शेयर में 575-565 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 530 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 650 रुपए और दूसरा 670 रुपए है. 52 वीक्स हाई 782 रुपए और लो 613 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 12 फीसदी, दो हफ्ते में 16 फीसदी और एक महीने में 31 फीसदी का रिटर्न दिया है.
UltraTech Cement Share Price Target
UltraTech Cement के शेयर में 11200-10976 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 19685 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अगले 3-4 हफ्तों के लिए पहला टारगेट 11900 रुपए और दूसरा 12100 रुपए है. 52 वीक्स हाई 12138 रुपए और लो 8544 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 9.6 फीसदी, दो हफ्ते में 6.3 फीसदी और एक महीने में 6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)