1-2 हफ्ते में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने SBI Life Insurance को चुना, जानें टारगेट
विदेशी निवेशकों की वापसी हुई है. मिडकैप और स्मॉलकैप ने नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है. एक्सपर्ट ने 1-2 हफ्ते के लिहाज से SBI Life Insurance को चुना. जानें टारगेट प्राइस क्या दिया गया है.
दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 213 अंकों की तेजी के साथ 65433 और निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 19444 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी FII ने बाजार में 614 करोड़ रुपए और DII ने 125 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
SBI Life Insurance के लिए टारगेट
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षर ने कहा कि बाजार पर अभी ग्लोबल फैक्टर्स ही हावी रहेंगे. निवेशकों अग्रेसिव होने की जरूरत नहीं है. पोजिशनल आधार पर अगले 1-2 हफ्ते के लिए एक्सपर्ट ने इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी SBI Life Insurance Company को चुना है. यह शेयर 1300 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक हाई 1374 रुपए और लो 1047 रुपए है. एक्सपर्ट ने 1415 रुपए का टारगेट और 1275 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati |@AnilSinghvi_
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 23, 2023
https://t.co/fqrZoHy9ZZ
29 अगस्त को AGM मीटिंग
SBI Life Insurance के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो एक महीने में इसने कोई रिटर्न नहीं दिया है. तीन महीने का रिटर्न करीब 12 फीसदी और इस साल का रिटर्न करीब 6 फीसदी है. 29 अगस्त को AGM की बैठक है. इस बैठक में FY2023 के लिए प्रति शेयर 2.5 रुपए के फाइनल डिविडेंड पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:47 PM IST