15 दिन में कमाई के लिए 4 शानदार स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो 15 से 30 दिन में कमाई के लिहाज से ब्रोकरेज ने 4 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही. निफ्टी 1 फीसदी की तेजी के साथ 22327 पर बंद हुआ. FY24 का समापन भी हो चुका है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो वह FY25 का पहला कारोबारी सत्र होगा. बाजार में इस समय तेजी का मोमेंटम फिर से बनता हुआ दिख रहा है. ऐसे माहौल में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से एक्सिस डायरेक्ट ने 4 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. इन स्टॉक्स में 15-30 दिनों के लिए निवेश करना है.
JSW Energy Share Price
जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर इस हफ्ते 529 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 528-533 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 593 रुपए का टारगेट और 513 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 538 रुपए और लो 221 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4.8 फीसदी और एक महीने में 4.2 फीसदी का उछाल आया है.
Tata Elxsi Share Price
टाटा एलेक्सी का शेयर इस हफ्ते 7785 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 7720-7828 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 8850 रुपए का टारगेट और 7627 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 9200 रुपए और लो 5709 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में 1 फीसदी और एक महीने में 2.5 फीसदी का उछाल आया है.
Cyient Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईटी कंसल्टिंग कंपनी साएंट लिमिटेड का शेयर 1996 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 1973-1993 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 2220 रुपए का टारगेट और 1940 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2485 रुपए और लो 959 रुपए है. इस हफ्ते शेयर फ्लैट रहा है जबकि एक महीने का रिटर्न माइनस डेढ़ फीसदी रहा है.
L&T Technology Share Price
एलएंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 5482 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 5495-5550 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 5925 रुपए का टारगेट और 5425 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 5678 रुपए और लो 3297 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में आधे फीसदी की तेजी रही. एक महीने का रिटर्न सवा तीन फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:16 AM IST