शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव ट्रेड कर रहे हैं. इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार में मोटी कमाई का भी मौका बन रहा है. यही वजह है कि मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने खरीदारी के लिए 3 मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. उन्होंने लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए AIA Engineering, Ponni Sugars और Stove Kraft के शेयर पर खरीदारी की राय दी है.

शुगर शेयर में खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Ponni Sugars के शेयर को पसंद किया है. शेयर फिलहाल 406 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर पर 395 रुपए का टारगेट है, जबकि टारगेट 425 रुपए का है. उन्होंने कहा कि शेयर में तेजी का ट्रिगर शुगर और एथेनॉल हैं. शेयर सस्ते वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की कुल क्षमता 3500 टन प्रति दिन का है. 19 मेगावॉट का पावर है, जोकि तमिलनाडु सरकार को बेचते हैं.

पोजीशनल पिक देगा तगड़ा रिटर्न

विकास सेठी ने पोजीशनल पिक के तौर पर Stove Kraft के शेयर को पिक किया है. शेयर 485 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर को 465 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर पोजीशनल टारगेट 530 रुपए का है. कंपनी ने हाल ही में LED बल्ब, ऑक्सीमीटर, MCB, स्विचेज सेगमेंट में भी एंट्री किया है. इस लिहाज से Stove Kraft का फ्यूचर अच्छा लग रहा है. क्लाइंट लिस्ट में वॉलमार्ट जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

लंबी अवधि में बनेगा पैसा

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए AIA Engineering के शेयर को पिक किया है. यह इंजीयनरिंग कंपनी है, जो सीमेंट, पावर, माइनिंग सेक्टर को कैटर करती है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्राइवेट सेक्टर का कैपेक्स पर फोकस है, जिसका फायदा कंपनी को भी मिलेगा. ऐसे में AIA Engineering का शेयर अच्छा करेगा. जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी दमदार रहा, जिसमें 270 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.  शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 4250 रुपए का है.