Stocks to BUY: गुरुवार की गिरावट पर विराम लगा और हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बंपर तेजी रही. सेंसेक्स 433 अंकों की मजबूती के साथ 63355 और निफ्टी 18826 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप भी ऑल टाइम हाई पर 35 हजार के पार है. मिडकैप स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज और एक्सपर्ट काफी बुलिश हैं. एक्सपर्ट ने मिडकैप के 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.

Cochin Shipyard target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान के जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए डिफेंस सेक्टर की कंपनी Cochin Shipyard को चुना है. यह शेयर आज करीब 4 फीसदी की मजबूती के साथ 580 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  अगले 9-12 महीने का टारगेट 790 रुपए का है. 515 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है.

Polyplex Corporation target

जय ठक्कर ने पोजिशनल स्टॉक के तौर पर आज Polyplex Corporation  को चुना है. यह शेयर 5.65 फीसदी उछाल के साथ 1358 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले 3-6 महीने के लिए पहला टारगेट 1643 रुपए और दूसरा टारगेट 1873 रुपए का दिया गया है. 1233 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा है.

MRPL target

जय ठक्कर ने 1-3 महीने के लिए MRPL में खरीद की सलाह दी है. Mangalore Refinery and Petrochemicals  का शेयर आज 7.40 फीसदी की तेजी के साथ 71.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टारगेट 86 और 94 रुपए का दिया गया है. क्लोजिंग के मुकाबले यह 23 फीसदी तक ज्यादा है.

Sona BLW Precision Forgings target

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने पोजिशनल आधार पर Sona BLW Precision Forgings को चुना है. आज यह शेयर एक फीसदी की तेजी के साथ 520 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले 3-6 महीने का टारगेट 640 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 24 फीसदी ज्यादा है.

Grindwell Norton target

अंबरीश बलिगा ने शॉर्ट टर्म में मिडकैप से Grindwell Norton को चुना है. यह शेयर आज 3 फीसदी की तेजी के साथ 2167 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने अगले 1-3 महीने का टारगेट 2400 रुपए का दिया है. क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 11 फीसदी ज्यादा है.

Valiant Organics target

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने केमिकल सेक्टर की कंपनी Valiant Organics  को चुना है. आज यह शेयर 2 फीसदी के उछाल के साथ 558 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने अगले 9-12 महीने के लिए टारगेट 768 रुपए का दिया है. क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 40 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें