टाइल्स बनाने वाली कंपनी में बनेगा मोटा पैसा, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, जानिए टारगेट प्राइस
Stocks to Buy: चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही (Q3FY34) में कंपनी के प्रॉफिट में 40.2 फीसदी का उछाल आया.
Stocks to Buy: मार्बल और टाइल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी कजारिया सेरामिक (Kajaria Ceramics) के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने लॉन्ग टर्म निवेशकों इसमें खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही (Q3FY34) में कंपनी के प्रॉफिट में 40.2 फीसदी का उछाल आया. रेवेन्यू में 2.9 फीसदी की तेजी रही. 9 फरवरी को स्टॉक 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1251.65 के स्तर पर बंद हुआ.
Kajaria Ceramics Q3 Results
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में Kajaria Ceramics का नेट सेल्स 5.6 फीसदी बढ़कर ₹1152 करोड़ रुपये रहा. टाइल्स सेल्स वैल्यूम्स सालाना आधार पर 6.4% बढ़कर 27.1 MSM हो गई, जबकि मांग कम रही. टाइल्स रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.9% बढ़कर ₹1013 करोड़ हो गया, कीमत में सालाना आधार पर 2.9% की गिरावट आई. गैस की कीमतों में गिरावट और ओवरऑल मिक्स में अल्टरनेट फ्यूल के फायदे के कारण EBITDA ₹179 करोड़ था, जो सालाना आधार पर 34% ज्यादा है, रिजल्टेंट मार्जिन 15.5% था, जो 333 बीपीएस ऊपर है.
ये भी पढ़ें- हर शेयर पर ₹100 डिविडेंड देगी यह कंपनी, Q3 में 185% बढ़ा मुनाफा, साल भर में दिया 80% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टाइल्स की कुल घरेलू मांग कम हो गई है (M9FY24 में सपाट, जबकि कजरिया 6% की दर से बढ़ी है). स्वेज नहर के मुद्दों की वजह से निर्यात में कमजोरी आई. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी को उम्मीद है कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार की मांग के साथ-साथ रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट्स पूरे होने से FY25 में मांग बढ़ेगी. कजारिया को FY25 में इंडस्ट्री ग्रोथ को 6-7% तक मात देने की उम्मीद है. हमने FY23-26 में 10.3% वॉल्यूम CAGR से 136.6 MSM तक पहुंचाया है. कुल राजस्व CAGR 11.6% रहने की संभावना है.
Kajaria Ceramics share price Target
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY26 में Kajaria Ceramics का मार्जिन 17% तक पहुंच जाएगा. रियल एस्टेट कंप्लीशन सायकल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर निरंतर फोकस से टाइल्स सहित बिल्डिंग मटेरियल क्षेत्र की मीडियम से लॉन्ग टर्म डिमांड ट्राजेक्टरी को बढ़ावा मिलने की संभावना है. नेट कैश बैलेंस शीट और बेहतर ब्रांड के साथ कजारिया सेरामिक (Kajaria Ceramics), टियर 2/3 शहरों तक पहुंच बढ़ाने के साथ टाइल्स सेक्टर में मजबूत भूमिका निभा रहा है.
ये भी पढ़ें- ₹120 का लेवल टच करेगा ये Small Cap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, साल भर में मिला 41%रिटर्न
ब्रोकरेज ने कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है. उसने कजारिया का शेयर प्राइस टारगेट ₹1580 रखा है. करंट प्राइस से इसमें 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Power Stock को मिला ₹547.5 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 765% का बंपर रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:59 PM IST