₹4500 का भाव टच करेगा ये लार्ज कैप स्टॉक, Q4 के बाद खरीदारी की सलाह; 52 हफ्ते के हाई पर शेयर
Stocks to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का बेस ऑर्डर मजबूत है और मार्जिन परफॉर्मेंस भी दमदार है.
(Representational)
(Representational)
Stocks to Buy: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी सीमेंस (Siemens) के स्टॉक्स में शुक्रवार (12 मई) को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक ने 52 हफ्ते का रिकॉर्ड हाई बनाया. कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा और इनकम बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का बेस ऑर्डर मजबूत है और मार्जिन परफॉर्मेंस भी दमदार है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 70 फीसदी उछल चुका है.
Siemens: क्या है ब्रोकरेज की राय
मैक्वायरी (Macquarie) ने सीमेंस के शेयर पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3690 से बढ़ाकर 4100 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का बेस ऑर्डर और मार्जिन परफॉफर्मेस मजबूत है. FY22–25 के दौरान रेलवे ऑर्डर नियर टर्म में बूस्ट दे सकते हैं. ब्रोकरेज ने FY23E/24E/25E के लिए नेट मुनाफे का अनुमान 4%/5%/6% बढ़ाया है.
UBS ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 4500 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान से बेहतर है. TAM एक्सपेंशन का शुरुआती दौर में फायदा मिल सकता है. मैनेजमेंट की कमेंट्री सस्टनेबल मोमेंटम की ओर से इशारा कर रहे हैं. रेलवे और केंद्रय सरकार के टेंडर से इंफ्रा खर्च और प्राइवेट कैपेक्स बढ़ेगा. इस फायदा कंपनी को मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नुवामा ने Siemens पर 4400 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि दमदार प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ-साथ ट्रांसमिशन, रेलवे में मजबूत क्षमता के चलते यह टॉप पिक्स बना हुआ है.
Siemens: कैसे रहे Q4FY23 के नतीजे
सीमेंस का मार्च 2023 मिताही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 526 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 328.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का चौथी तिमाही के दौरान कुल इनकम बढ़कर 4653 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल मार्च तिमाही में कंपनी की इनकम 3539 करोड़ रुपये थी.
सीमेंस के शेयर ने 12 मई 2023 को सेशन के दौरान 3888.90 रुपये पर 52 हफ्ते का रिकॉर्ड हाई बनाया. BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 1,37,138.35 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:19 PM IST