138 साल पुरानी FMCG कंपनी ने बनाया नया ग्रोथ प्लान; फटाफट खरीद लें शेयर, 1 साल में आएगा 28% रिटर्न
Stocks to Buy: कंपनी के नए ग्रोथ प्लान को ब्रोकरेज हाउसेस हाथोंहाथ ले रहे हैं और डाबर इंडिया के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. सोमवार (18 सितंबर) को कंपनी का शेयर (Dabur Share Price) सपाट करोबार के साथ 565.85 के लेवल पर बंद हुआ.
Stocks to Buy on FMCG stock
Stocks to Buy on FMCG stock
Stocks to Buy: देश की पर्सनल केयर समेत FMCG सेक्टर की पुरानी कंपनियों में से एक डाबर इंडिया (Dabur India Ltd) बिजनेस को लेकर बड़े लक्ष्य तय किए हैं. कंपनी का ग्रोथ पर फोकस है. कंपनी मैनेजमेंट का मानना है कि नए एक्सपेंशन और प्रोडक्ट्स लॉन्च से कंपनी की ग्रोथ को तगड़ा सपोर्ट मिलेगा. कंपनी के नए ग्रोथ प्लान को ब्रोकरेज हाउसेस हाथोंहाथ ले रहे हैं और डाबर इंडिया के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. सोमवार (18 सितंबर) को कंपनी का शेयर (Dabur Share Price) सपाट करोबार के साथ 565.85 के लेवल पर बंद हुआ.
Dabur India: 1 साल में 28% रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने डाबर इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 725 रुपये का लक्ष्य रखा है. इस तरह मौजूदा स्तर से शेयर अगले 1 साल में करीब 28 फीसदी उछल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस अपने पावर ब्रांड्स पर है. ज्यादा मार्जिन वाले हेल्थकेयर पोर्टफोलियो में रिकवरी, इंटरनेशनल बिजनेस का विस्तार, सभी पोर्टफोलियो में मार्केट शेयर में उछाल, बढ़ते ई-कॉमर्स बिजनेस और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क में बढ़ोतरी के जरिए कंपनी अपने पावर ब्रांड्स से ग्रोथ हासिल करेगी.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने डाबर इंडिया पर 660 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मीडयम टर्म में कंपनी मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है. कंपनी ने बीते शुक्रवार को कैपिटल मार्केट डे पर अपने सभी बिजनेस सेगमेंट्स की स्ट्रैटजी और नए बदलावों की जानकारी दी. Morgan Stanley ने Dabur पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 600 का रखा है. JP Morgan ने Dabur पर 635 के लक्ष्य के साथ Overweight की राय बनाए रखी है. जबकि Jefferies 600 के लक्ष्य के साथ Dabur पर होल्ड की सलाह दे रहा है.
Dabur का ग्रोथ पर फोकस
डाबर इंडिया का फोकस ग्रोथ पर है. 15 सितंबर 2023 को कैपिटल मार्केट डे पर कंपनी ने कई बड़े लक्ष्य साझा किए है.नए एक्सपेंशन और प्रोडक्ट्स लॉन्चेस से कंपनी की ग्रोथ को सहारा मिलेगा. FY19-23 के दौरान कंपनी के 90 फीसदी पोर्टफोलिया का फिर से मार्केट शेयर बढ़ा है. कंपनी ने होम एंड पर्सन केयर के प्रीमियम सेगमेंट 15-25% के मार्केट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY28 के लिए कंपनी ने बढ़े लक्ष्य तय किए हैं. Healthcare (HC) में कंपनी का 5000 करोड़ और Home & Personal Care में कंपनी का 7000 करोड़ की आय का लक्ष्य है. Food and Beverage कारोबार को आने वाले 5 सालो में दोगुना करने की उम्मीद है. इंटरनेशनल कारोबार में EBITDA margins 20%+ रहने की उम्मीद है.
138 साल पुरानी है कंपनी
डाबर इंडिया भारत की 138 साल पुरानी कंपनी है. कंपनी की 120 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स के जरिए मौजूदगी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 250 से ज्यादा आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स हैं. कंपनी के 69 लाख से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:55 PM IST