₹100 से सस्ते इन 2 दिग्गज शेयरों में बनेगा अच्छा पैसा, 1 साल में मिल सकता है 30% तक रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म एमके (Emkay) ने CESE पर और जेएम फाइनेंशियल ने संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल पर खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार की तेजी के बीच कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश का अच्छा मौका बन रहा है. बेहतर आउटलुक और कॉरपोरेट अपडेट के चलते ब्रोकरेज हाउसेस ने दो शेयरों CESC और संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि 100 रुपये सस्ते इन शेयरों में अगले 12 महीने में 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. सोमवार (11 सितंबर) को पावर सेक्टर की कंपनी CESC के शेयर में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. जबकि, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल है.
CESC: ₹105 नया टारगेट
ब्रोकरेज फर्म एमके (Emkay) ने CESE पर BUY की सलाह बनाए रखी है. साथ ही सितंबर 2024 तक का टरगेट 105 रुपये रखा है. 8 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 92.90 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 13-14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के ऑपरेशनल मेट्रिक्स में लगातार सुधार देखा जा रहा है. जुलाई-अगस्त 2023 के दौरान CESC लाइसेंस जेनरेशन पावर प्लांट और HEL पावर प्लांट ने 2030MUs जेनरेट की. सालाना आधार पर 16 फीसदी (8% YTD) की ग्रोथ है. CESC के DIL पावर प्लांट (600 MW capacity) 2QFY24 के पहले दो महीने के दौरान जेनरेशन ग्रोथ 27 फीसदी (YoY) रही. 1QFY24 के दौरान राजस्थान DFs के सभी तीनों सर्किल में पॉजिटिव बॉटम लाइन थी. Q1FY24 में तीनों सर्किल का संयुक्त PAT 17 करोड़ रहा, जो एक साल पहले 6 करोड़ था. कंपनी के ऑपरेशन में जो सुधार आ रहे हैं उससे आने वाले सालों में अच्छी EPS ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
Samvardhana Motherson: ₹130 नया टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 130 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस रखा है. 8 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 99.55 रुपये पर थ. इस तरह मौजूदा भाव से आगे निवेशकों को करीब 30 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी का ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में आ रही ग्रोथ का अच्छा फायदा होता दिख रहा है. बीते 2 दशक में कंपनी ने 30 से ज्यादा एक्वीजिशन किए हैं. सिंगल प्रोडक्ट से आज यह मल्टी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बन गई है. ऑटो कम्पोनेंट में कंपनी काफी बड़ी हो चुकी है. इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 30% CAGR से बढ़कर 1400 करोड़ डॉलर हो चुकी है.
2005 में कंपनी ग्लोबल ऑटोमोटिव सप्लायर में टॉप 40 कंपनी थी, जो अब टॉप 15 में आ चुकी है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड दमदार रहा है. ग्लोबल मार्केट शेयर 2010 के 0.4 फीसदी से बढ़कर 2023 में 2.5 फीसदी हो चुका है. हमारा माानना है कि ग्लोबल मौजूदगी के साथ कंपनी पावरट्रेन एग्नोस्टिक प्रोडक्ट्स में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. कंपनी का कस्टमर बेस दमदार है और इससे मल्टीईयर ग्रोथ का मौका है. इस स्पेस में ब्रोकरेज ने अपनी टॉप पिक बताया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:24 PM IST