मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुना ये फार्मा स्टॉक, कहा- शेयर छुएगा ₹930 तक का लेवल
Stock Of The Day: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस तेजी में कमाई का भी बेहतरीन मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे में दमदार फार्मा शेयर चुना है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस तेजी में कमाई का भी बेहतरीन मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे में दमदार फार्मा शेयर चुना है. उन्होंने कहा कि आज ऑरोबिंदो फार्मा में खरीदारी की राय. शेयर में खरीदारी के ट्रिगर्स के साथ टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
फार्मा सेक्टर का ये स्टॉक पसंद
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Aurobindo Pharma Fut को खरीदने की राय है. शेयर को 880 रुपए के स्टॉपलॉस पर खरीदें. ऊपर में शेयर 912, 920 और 930 रुपए का लेवल टच कर सकता है. बता दें कि शेयर कल 903.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
⚡️#StockOfTheDay@AnilSinghvi_
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 12, 2023
ने आज Aurobindo Pharma Future में दी खरीदारी की राय, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियो में...
Follow #WhatsAppChannel - https://t.co/Io7LdaWii1#AnilSinghvi #Stockoftheday pic.twitter.com/t1G13CU9fC
शेयर से जुड़ी बड़ी खबर
उन्होंने कहा कि शेयर को लेकर एक अच्छी खबर है. Aurobindo Pharma सब्सिडियरी के जरिए Merk के साथ बातचीत कर रही है. इस बातचीत में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए चर्चा हो रही है. कंपनी का करार मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि यह बड़ा गेम चेंजर हो सकता है.
शेयर में एक्शन संभव
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
उन्होंने कहा कि Merk के साथ बातचीत सफल रहती है तो Aurobindo Pharma काफी आगे निकल सकता है. ऐसे में शेयर भी तगड़ा एक्शन दिखा सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस समय फार्मा सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिल ही रही है. Aurobindo Pharma के वैल्युएशंस आकर्षक हैं. ऐसे में शेयर में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:53 AM IST