₹50 से सस्ते Small Cap Stock में आने वाली है जोरदार तेजी, तुरंत खरीदें; 6 महीने में ही मिला 56% रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने IRB इंफ्रा पर खरीदारी की सलाह दी है. 50 रुपये से कम का ये स्टॉक बीते 6 महीने में 56 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: बाजार के लिहाज से यह हफ्ता ऐतिहासिक रहा. पहली बार सेंसेक्स 71,910 और निफ्टी 21,593 का ऑल टाइम हाई टच किया. शुक्रवार (22 दिसंबर) को हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 71,047 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 94 अंक ऊपर 21,349 पर सेटल हुआ. बाजार के जारी इस बुल रन के बीच कुछ शेयर अभी और तेजी दिखाने को तैयार हैं. इनमें एक स्टॉक स्मॉल कैप स्पेस से IRB इंफ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure Developers) है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने IRB इंफ्रा पर खरीदारी की सलाह दी है. 50 रुपये से कम का ये स्टॉक बीते 6 महीने में 56 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
IRB Infrastructure: ₹60 अगला टारगेट
ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने IRB इंफ्रास्ट्रक्चर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 60 रुपये रखा है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर 41.60 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 44 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. बीते 6 महीने में यह शेयर निवेशकों को 56 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. 2023 में अब तक इस स्टॉक का रिटर्न 30 फीसदी से ज्यादा रहा है.
IRB Infrastructure: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बीते 6 महीने में 50 फीसदी से ज्यादा की रैली के बावजूद यह शेयर अभी भी अंडरवैल्युड है. इस शेयर में आगे दमदार रिटर्न आ सकता है. NHAI के 44,400 करोड़ रुपये के 15 प्रोजेक्ट्स BOT (toll) मोड अवार्ड हो सकते हैं. PCU यूटिलाइजेशन रेट डिजाइन कैपेसिटी का 37 फीसदी है. यह 5% PCU CAGR का पर्याप्त मौका है. रोड प्रोजेक्ट्स से 10 फीसदी से ज्यादा यील्ड आ सकती है. IRB अपनी वॉल्यूम कैपेसिटी का 37 फीसदी पर काम कर रहा है. इसके आगे पर्याप्त क्षमता है. ऐसे में स्टॉक में आगे अच्छी ग्रोथ की क्षमता है. स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है. टारगेट 49 से बढ़ाकर 60 रुपये प्रति शेयर किया है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:15 PM IST