मार्केट गुरु Anil Singhvi के पसंदीदा 3 शेयर, दमदार नतीजों के दम पर पकड़ेंगे रफ्तार; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि गिरते बाजार में 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि गिरते बाजार में 3 शेयरों में खरीदारी करें. इन शेयरों में Axis Bank, Sona BLW और Share India Securities के शेयर शामिल हैं. इन कंपनियों ने सितंबर तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इन शेयरों पर इंट्राडे टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
बैंकिंग स्टॉक दौड़ने वाला है?
मार्केट गुरु ने कहा कि Axis Bank Fut में खरीदारी की सलाह है. शेयर को 950 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की सलाह है. शेयर पर 965, 975, 985 और 995 रुपए का अपसाइड टारगेट है. बता दें कि शेयर कल 955.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में इसके नतीजे सबसे अच्छा रहा. सभी पैरामीटर पर नतीजे अनुमान से बेहतर रहा.
दमदार नतीजों का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि Sona BLW में खरीदारी की राय है. शेयर को 505 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर ऊपर में 520, 527 और 535 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में बैंक का प्रदर्शन दमदार रहा है. इसका असर आज शेयर पर देखने को मिल सकता है.
ब्रोकिंग स्टॉक भरेगा उड़ान
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
अनिल सिंघवी ने ब्रोकिंग सेक्टर से Share India Securities का शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर को 1430 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 1470, 1485 और 1495 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. इसका पॉजिटिव असर शेयर पर देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:02 AM IST