Stock to Buy: शेयर बाजार में FIIs की बिकवाली और कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते इन दिनों नरमी दर्ज की जा रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई से नीचे फिसल गए हैं. इस तरह के सेंटीमेंट चुनिंदा शेयर फोकस में हैं, जो स्टॉक एक्शन दिखा रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मंगलवार को ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जोकि रफ्तार पकड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है.

PSU स्टॉक्स में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि NMDC Fut में खरीदारी की सलाह है. शेयर 145 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि चीन में स्टील की कीमतों तेजी है. क्योंकि भारत से आयरन ओर को सस्ता खरीदने के लिए इंसेंटिव देने की तैयारी कर रहे हैं.  इसलिए भारतीय आयरन ओर कंपनियों के लिए चीन के मार्केट में अवसर बन रहे हैं, जोकि बड़ी खबर है.

चीन से आयरन ओर का इंपोर्ट बढ़ेगा

मार्केट गुरु ने कहा कि चीन में रिकवरी के लिए लिक्विडिटी बढ़ाया जा रहा है. यानी Stimulus Package दिया जा रहा. चीन आयरन ओर के खासकर भारतीय कंपनियों के लिए ड्यूटी घटाया जा रहा, जिसका फायदा NMDC को फायदा मिलेगा. 

2-3 दिन में बनेगा तगड़ा मुनाफा?

उन्होंने कहा कि शेयर के लिए छोटा टारगेट 150 रुपए का रखें. साथ ही मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए शेयर पर 155 रुपए और 160 रुपए रखें. इस ट्रेड के लिए 140 रुपए का स्टॉपलॉस रखिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि 2-3 दिन के लिए शेयर में खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि चीन को भारत से आयरन ओर डबल हो सकता है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें