मार्केट खुलते ही हो सकती है जोरदार कमाई, अनिल सिंघवी ने कहा- खरीद लें ये 4 शेयर
Stocks to BUY: मंगलवार को कई कंपनियों ने Q2FY25 के लिए अपने नतीजे दिए और प्रदर्शन इतना दमदा रहा कि आज के कारोबार में इनमें अच्छी तेजी दिख सकती है. ऐसे में इन शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच सितंबर तिमाही के नतीजे आ रहे हैं और शुरुआत जहां थोड़े सुस्त आंकड़ों के साथ हुई थी, वहीं अब कई कंपनियां बेहतरीन नतीजे पेश कर रही हैं. मंगलवार को कई कंपनियों ने Q2FY25 के लिए अपने नतीजे दिए और प्रदर्शन इतना दमदा रहा कि आज के कारोबार में इनमें अच्छी तेजी दिख सकती है. ऐसे में इन शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की रडार पर ऐसे ही 4 शेयर आए हैं, जिनके मजूबत Q2 Results के बाद खरीदारी करके चलने की राय है.
Buy EIH Ltd:
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी EIH के शेयरों में खरीदारी की राय है. इसमें 358 का स्टॉपलॉस लगाना है. टारगेट प्राइस 370, 374, 378 का रखना है. कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत नतीजे दिए हैं. Profit 39% से बढ़ा है. Revenue 11% से तो EBITDA 22% बढ़ा है.
Buy Ashoka Buildcon:
Ashoka Buildcon खरीदने की राय है. स्टॉपलॉस 221 का रखना है तो टारगेट प्राइस 228, 231, 234 तक रहेगा. कंपनी ने कल बढ़िया नतीजे दिए. दमदार प्रदर्शन रहा है. प्रॉफिट 358% यानी करीब 4 गुना हो गया है. रेवेन्यू भी 15% बढ़ा है और EBITDA 66% बढ़ा है.
Buy PFC Futures:
PFC के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 455 रुपये पर लगाएं और 470, 475, 480 का टारगेट प्राइस लेकर चलें. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने इसपर 630 का टारगेट प्राइस दिया है. इस सरकारी कंपनी ने भी सितंबर तिमाही में बढ़िया नतीजे दिए हैं.
Buy Zydus Life Futures:
Zydus Life Futures में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 943 पर रखने की सलाह है. टारगेट प्राइस 965, 977, 983 पर रखें. कंपनी ने कल कारोबारी सत्र के दौरान नतीजे पेश किए थे. मैनेजमेंट की ओर से मजबूत आउटलुक आया है.
09:15 AM IST