हफ्तेभर होगी मोटी कमाई! पोर्टफोलियो में रख लें एक्सपर्ट के ये स्टॉक्स, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks Of The Week: ये शेयर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों को हफ्तेभर की स्ट्रैटेजी के लिहाज से खरीदारी के लिए चुना है.
Stocks Of The Week: हफ्तेभर के लिए कमाई करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में शेयर बाजार में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कुछ स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की राय दी है. ये शेयर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों को हफ्तेभर की स्ट्रैटेजी के लिहाज से खरीदारी के लिए चुना है. अगर बाजार से मोटी कमाई करनी है तो इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है.
हफ्तेभर होगी मोटी कमाई!
1. कुणाल सरावगी की पसंद
ONGC - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 294/299
Stop Loss - 283
2. राकेश बंसल की पसंद
Titan Fut - Buy
Target - 2974
Stop Loss - 3465
HDFC Life - Buy
Target - 629/634
Stop Loss - 594
3. मेहुल कोठारी ने चुना ये शेयर
Hind Copper - Buy
Target - 350
Stop Loss - 318
4. संदीप जैन की सलाह
Lumax Ind - Buy
Target - 3010/3050
Stop Loss - 2829
Sanghvi Mov - Buy
Target - 1230/1250
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:26 AM IST