जून सीरीज के लिए खरीदें ये 4 शेयर; पोर्टफोलियो में बरसेगा पैसा! एक्सपर्ट ने दिए टारगेट और स्टॉप लॉस
Stocks Of The Series: ये शेयर पूरी सीरीज के लिहाज से खरीदारी के लिए दिए गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक्स को खरीदने के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है.
Stocks Of The Series: जून सीरीज का आगाज हो चुका है. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कुछ चुनिंदा स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने जून सीरीज के लिए इन शेयरों को चुना है. ये शेयर पूरी सीरीज के लिहाज से खरीदारी के लिए दिए गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक्स को खरीदने के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है.
जून सीरीज के लिए खरीदें ये शेयर
1. राकेश बंसल का पसंदीदा स्टॉक
HDFC Bank - Buy
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
Target - 1587
Stop Loss - 1497
2. कुणाल सरावगी ने चुना ये शेयर
BEL Fut - Buy
Target - 300/310
Stop Loss - 286
3. सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
BEL - Buy
Target - 310/335
Stop Loss - NA
Bank of Baroda - Buy
Target - 280/296
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:14 AM IST