जन्माष्टमी के मौके पर तुरंत खरीदें ये शेयर! एक्सपर्ट को पूरा भरोसा, टारगेट प्राइस कर लें नोट
इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है. हालांकि ये शेयर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से भी खरीदे जा सकते हैं.
आज देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी के मौके पर अनिल सिंघवी के साथ कुछ मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए बढ़िया स्टॉक दिए हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से चुने हैं और पैसा लगाने की सलाह दी है. इन शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है. हालांकि ये शेयर पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से भी खरीदे जा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर के लिए ये शेयर खास तौर पर चुने गए हैं और यहां एक्सपर्ट की ओर से खरीदारी की राय दी गई है.
जन्माष्टमी के मौके पर खरीदें ये शेयर
1. मेहुल कोठारी की राय
Shriram Piston - Buy
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
Target - 2300
Stop Loss - 1900
2. राकेश बंसल की पसंद
Igarashi Motors - Buy
Target - 950/1000
Stop Loss - 625
HUL - Buy
Target - 3000/3200/3300
Stop Loss - 2740
3. संदीप जैन की सलाह
Escorts Kubota - Buy
Target - 4030/4070
Stop Loss - NA
Swaraj Engine - Buy
Target - 3800/4000
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:15 AM IST