सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए एक्सपर्ट ने चुने हैं. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी दिया है. बाजार की चाल की बात करें तो 18 सितंबर को हल्की गिरावट के बाद बाजार में हल्की रिकवरी भी देखने को मिली.
भारतीय शेयर बाजार 18 सितंबर के दिन हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. हल्की गिरावट में पैसा लगाने का बेहतरीन निवेशकों के पास रहता है. रिटेल इन्वेस्टर अगर बाजार में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कुछ दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए एक्सपर्ट ने चुने हैं. एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी दिया है. बाजार की चाल की बात करें तो 18 सितंबर को हल्की गिरावट के बाद बाजार में हल्की रिकवरी भी देखने को मिली.
बाजार में कहां बनेगा पैसा?
1. विश्वेश चौहान की दमदार पिक
Hero MotoCorp - Buy
Target - 6000/6050/6200
Stop Loss - 5860
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Llyods Metals & Energy Ltd - Buy
Target - 850/880
Stop Loss - 790
2. राकेश बंसल ने इस शेयर को चुना
Carborundum - Buy
Target - 1571
Stop Loss - 1488
3. कुणाल सरावगी को इस शेयर पर भरोसा
Sobha Ltd - Buy
Target - 1900/1975
Stop Loss - 1800
4. अंबरीश बलिगा की राय
SJVN - Buy
Target - 160
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:38 AM IST