Stocks in News: आज वोडाफोन, अदानी ग्रुप के स्टॉक्स, BPCL, बजाज फिनसर्व के स्टॉक्स में एक्शन, कमाई का मौका
Stocks in News: अदानी एंटरप्राइजेज एफपीओ को दूसरे दिन केवल 3 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. आज इस एफपीओ का आखिरी दिन है. आज कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, इंडियन ऑयल जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं.
Stocks in News: अमेरिकी बाजार में छह दिनों की लगातार तेजी पर विराम लगा और डाओ जोन्स 260 अंक टूट कर बंद हुआ. Adani Enterprises FPO का आज आखिरी दिन है. दूसरे दिन तक इसे केवल 3 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला है. अबूधाबी IHC ने इस एफपीओ में 400 मिलियन डॉलर निवेश का ऐलान किया है. कल BPCL, GAIL, Bajaj Finserv जैसी कंपनियों के नतीजे आए. आज कोल इंडिया, इंडियन ऑयल जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.
LT का रिजल्ट
लॉर्सन एंड टूर्बो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 2,553 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही के मुकाबले 24% ज्यादा है. इसी तरह कंपनी की आय में भी 17% का इजाफा हुआ है. कंपनी की इनकम 46390 करोड़ रही है. मार्जदिन 11.45 फीसदी से घटकर 10.94 फीसदी रहा.
✨आज Vodafone Idea और HERO MOTOCORP समेत कौनसे #stocks रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2023
आज किन कंपनियों के आएंगे Q3 नतीजे?
किन खबरों के दमपर #StockMarket में दिखेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @ArmanNahar #AnilSinghvi #BudgetOnZee
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/8wIf7KnCBM pic.twitter.com/ZzwQt9RqyY
BPCL का तीसरी तिमाही का रिजल्ट
BPCL का मार्जिन 1.25 फीसदी से बढ़कर 3.55 फीसदी रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट तीन गुना बढ़कर 4234 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 36.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1747 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 2758.89 करोड़ रहा था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 13.48 फीसदी उछाल के साथ 133347.51 करोड़ रहा.
REC, धामपुर शुगर का रिजल्ट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
REC Limited के रिजल्ट की बात करें तो नेट इंटरेस्ट इनकम 12.4 फीसदी गिरावट के साथ 3526 करोड़ रही. मुनाफा 5.1 फीसदी उछाल के साथ 2915 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए 4.3 फीसदी से घटकर 3.63 फीसदी रहा. नेट एनपीए 1.24 फीसदी से घठकर 1.12 फीसदी रहा. धामपुर शुगर की बात करें तो मार्जिन 15.95 फीसदी से गठकर 13.42 फीसदी रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14.2 फीसदी की गिरावट के साथ 86.18 करोड़ रहा. इनकम 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ 544 करोड़ रही, जबकि प्रॉफिट 20.2 फीसदी की गिरावट के सा 46.37 करोड़ रहा.
अदानी ग्रुप के 3 स्टॉक्स की सर्किट लिमिट घटाई गई
आज कोल इंडिया, सनफार्मा, UPL, पावरग्रिड, ACC, मैक्स फाइनेंशियल, इंडियन होटल्स जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. आज वोडाफोन आइडिया की बोर्ड बैठक है. Adani Group के शेयरों में जारी भारी गिरावट के कारण अदानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन के लिए सर्किट लिमिट को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:52 AM IST