Stocks in News: किन खबरों का रहेगा बाजार में ट्रिगर? आज इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News: घरेलू बाजारों में पिछले दो दिनों में सुस्ती और गिरावट दिखाई दी है. FIIs ने भी बिकवाली की है. गिफ्ट निफ्टी आपको 26,000 के आसपास फ्लैट दिख रहा था. ऐसे में आज देखना होगा कि बाजार में कैसा कारोबार रहता है.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (1 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. अमेरिका में लगातार हल्की बढ़त के साथ ही सही, लेकिन बाजार रिकॉर्ड हाई पर हैं. लेकिन घरेलू बाजारों में पिछले दो दिनों में सुस्ती और गिरावट दिखाई दी है. FIIs ने भी बिकवाली की है. गिफ्ट निफ्टी आपको 26,000 के आसपास फ्लैट दिख रहा था. ऐसे में आज देखना होगा कि बाजार में कैसा कारोबार रहता है. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, बिजनेस अपडेट और ब्लॉक डील्स के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Results:
Cash- Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company
September Auto Sales
CDSL- Uniform Tariff Of ₹3.50 Per Debit Transaction will be applicable
Godrej Properties शेयर सेल के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
Reliance Infrastructure- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
J&K 3rd Phase elections to be held
IPO Update
Diffusion Engineers~Final Update
QIB 95.74x
NII 207.6x
Retail 85.6x
Employees 95.03x
Total 114.49x
RESULTS
Northern Arc Capital (Conso) (yoy) Q1FY25 ~Good
NII 272 CR VS 194 CR, +77%
PAT 94 CR VS 59.3 CR, +37.4%
NIMS 9.1% vs 8.3%
GNPA 0.47% vs 0.49%
NNPA 0.12% VS 0.12%
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
खबरों वाले शेयर
BANK OF MAHARASHTRA
QIP खुला, फ्लोर प्राइस `60.37/शेयर तय
`3500 करोड़ तक जुटाने के लिए QIP खुला
TATA POWER
कंपनी ने निवेश के लिए राजस्थान सरकार से MoU किया
राजस्थान में Power Distribution, Transmission, और Renewables 1.2 Lk Cr निवेश प्लान के लिए करार
करार का उद्देश्य राज्य में चौबीसों घंटे स्वच्छ, किफायती और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है
करार से अगले 10 वर्षों में 28,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद
Airlines in Focus
OMCs ने ATF कीमतों में कटौती की
दाम में ₹5,883/किलो लीटर की कमी
नई दर आज से लागू
पिछले महीने भी ATF कीमतों में रु 4,495.48/ किलो लीटर की कटौती की गई थी
Restaurant/QSR Stocks in Focus
OMCs ने बढ़ाए 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम
कीमत में ₹48.50 की बढ़ोतरी
बढ़ी हुई दर आज से लागू
IPCA Lab/ Unichem Labs
Unichem India को `22 करोड़ ($2.65 मिलियन) में IPCA Labs ने अपने 9 ANDAs बेचने का करार किया
Unichem USA को IPCA Labs अपना US में जेनेरिक कारोबार को भी स्लंप सेल आधार पर `84 करोड़ ($1 करोड़) में बेचने को मंजूरी
Kalpataru Projects International Ltd
`1,241 CR का नया ऑर्डर मिला
भारत और देश के बाहर Transmission & Distribution (T&D) और रेजीडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर
BLUE DART EXPRESS LTD.
1 जनवरी 2025 से कीमतों में बढ़ोतरी होगी
प्रोडक्ट के आधार पर 9% से 12% की बढ़ोतरी होगी
Senco Gold
4 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक होगी
इक्विटी शेयर/QIP/ प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार
बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर भी विचार संभव
Sudarshan Pharma
बोर्ड से शेयर विभाजन को मंजूरी
1 शेयर को 10 शेयर में विभाजन को मंजूरी
Wonderla Holidays Ltd
4 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक होगी
QIP, प्रेफरेंशियल इश्यू प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने पर विचार
NHPC LTD
राजस्थान, बीकानेर में 300 MW ग्रिड कनेक्टेड सोलर PV प्रोजेक्ट 31 मार्च 2025 को शुरू करेगी
Earlier it was scheduled to be commissioned by September, 2024
++
कंपनी ने राजस्थान सरकार से MoU किया
राजस्थान में पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट, रिन्यूएबल प्रोजेक्ट और बैटरीज एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए करार
प्रस्तावित अनुमानित निवेश `50,000 Cr
NTPC LTD
सब्सिडियरी NTPC Green Energy ने राजस्थान सरकार के साथ MoU किया
राजस्थान में 25 GW रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए करार किया
Mankind Pharma
बोर्ड से `10000 CR फंड जुटाने के प्लान को मंजूरी
NCD के ज़रिये `5000 करोड़ और कमर्शियल पेपर के ज़रिये `5000 करोड़ जुटाने को मंजूरी
++
कंपनी ने सब्सिडियरी MCPPL के Over the Counter Business Undertaking के ट्रांसफर को पूरा किया
MCPPL: Mankind Consumer Products Private Limited
Piramal Pharma
बोर्ड से Lexington फैसिलिटी के विस्तार प्लान को मंजूरी
Lexington, Kentucky में फैसिलिटी के विस्तार प्लान को मंजूरी
इंजेक्टेबल फैसिलिटी विस्तार पर ~670 Cr का निवेश करेगी
विस्तार से प्रोडक्शन क्षमता और operational efficiency में अच्छी बढ़ोतरी होगी
TATA STEEL LTD
कंपनी ने आज टाटा स्टील ब्रिटेन के सबसे बड़े स्टील प्लांट पोर्ट टैलबोट में ब्लास्ट फर्नेस 4 को बंद किया
ग्रीन स्टील परियोजना स्टील निर्माण की अगली पीढ़ी को सुनिश्चित करेगी
साइट पर स्टील निर्माण 2027/2028 में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस आधारित स्टील निर्माण में £1.25 बिलियन के निवेश के माध्यम से फिर से शुरू होगा
इसमें यूके से प्राप्त स्क्रैप स्टील का उपयोग किया जाएगा
Alphageo India
आयल इंडिया से `132 करोड़ का आर्डर मिला
20 सिस्मिक डाटा आदिग्रहण के लिए आर्डर मिला
INDIA GLYCOLS
काशीपुर, उत्तराखंड में मौजूदा ग्रेन बेस्ड डिस्टिलरी में अतिरिक्त 100 KLPD क्षमता जोड़ी
बायो-फ्यूल इथेनॉल प्लांट में भी अतिरिक्त 180 KLPD की क्षमता जोड़ी
नए वैल्यू-एडेड केमिकल उत्पादन की फैसिलिटीज में 2500 MT/वर्ष जोड़े
ANDHRA CEMENTS LTD.
बोर्ड से राइट बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने को मंजूरी
शेयरहोल्डर्स को `180 cr जारी कर फंड जुटाएगी
THOMAS COOK (INDIA) LTD.
कंपनी ने Atirath Technologies Pvt के साथ ज्वाइंट वेंचर करार किया
भारतीय मार्केट ट्रैवल डोमेन के लिए जनरेटिव AI समाधान बनाने के लिए करार किया
JV कंपनी में दोनों की हिस्सेदारी 50:50 होगी
Newgen Software
कंपनी की यूनिट को `12.6 CR ($ 1.5 Million) का खरीद ऑर्डर मिला
Brainbees Solutions Ltd
स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Butternut Ventures Private में आगे `8 Cr निवेश करेगी
HMA Agro Industries
बोर्ड से INDUS FARMERS FOOD विनिवेश को मंजूरी
++
बोर्ड से भारतीय स्टेट बैंक से मौजूदा ऋण सीमा में वृद्धि को मंजूरी दी, बढ़ी क्रेडिट लिमिट `449 Cr
IRCTC
कंपनी ने Gaisingam Kabui को CFO बनाया
MUTHOOT CAPITAL SERVICES
कंपनी ने `50 CR के कमर्शियल पेपर जारी किए
++
कंपनी ने stressed loan portfolio के लिए करार किया
Pridhvi Asset Reconstruction and Securitization Company को लोन बेचने के लिए करार
कुल लोन `48 Cr में बेचने के लिए करार
Promoter/Fund Action
Five-Star Business Finance
कंपनी में Sequoia Capital Global Growth Fund IIIEndurance Partners L.P. ने 1.85% हिस्सा बेचा
हिस्सा 3.47% से बढ़कर 1.62% हुआ
26 सितंबर को ओपन मार्केट के जरिए हिस्सा बेचा
Sterling and Wilson Renewable Energy Ltd
कंपनी में प्रोमोटर ने 5.79% हिस्सा घटाया
हिस्सा 12.73% से घटकर 6.94% हुआ
27 सितंबर को मार्केट सेल के जरिए हिस्सा घटाया
Block Deals
Trent Ltd
Seller
Dodona Holding sold 10.84 lakh shares(0.3%) at 7465/share
Total sell size: 809cr
Buyer
Siddhartha Yog bought 10.84 lakh shares(0.3%) at 7465/share
Total Buy Size:809cr
Hind oil exploration
Seller
Ramasamy jeevanandam sold 8Lakh shares (0.6%) at 230/ share
Sell size 18.4cr
Holdings reduced to 3.16% from 3.77%
Buyer
BofA Securities Europe bought 7.15 Lakh (0.54%) shares at 230/ share
Buy size 16.4cr
Cyient DLM
Seller
Morgan Stanley Asia pte sold 4.34 Lakh (0.54%) shares at 667/share
Sell size 29cr
Buyer
HDFC Mutual fund Bought 4 Lakh (0.5%) shares at 667/share
Buy size 26.7cr
Spicejet
Buyer
Plutus wealth management bought 85 Lakh (0.66%) shares at 59.95/ share
Buy size 51 cr
08:36 AM IST