IndusInd Bank, Indiabulls, Nestle, Coforge, Tata Power सहित ये हैं आज खबरों वाले शेयर, देखें लिस्ट
Stocks in News: लिस्टेड कंपनियां अपने Q1 Updates जारी कर रही है, जो स्टॉक्स के लिए बड़ा ट्रिगर होगा. साथ ही आज खबरों, बल्क डील वगैरह के चलते भी कई स्टॉक्स पर फोकस है.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड रैली और फिर सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला. मुनाफावसूली भी देखने को मिली. आज ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं. अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे. आज गिफ्टी निफ्टी हल्के बढ़त के साथ हरे निशान में था. इस बीच पहली तिमाही के अपडेट्स आ रहे हैं. लिस्टेड कंपनियां अपने Q1 Updates जारी कर रही है, जो स्टॉक्स के लिए बड़ा ट्रिगर होगा. साथ ही आज खबरों, बल्क डील वगैरह के चलते भी जिन स्टॉक्स पर फोकस है, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
Nestle & Railtel-बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर विचार
Bharti Hexacom- 50% IPO Anchor Lock in ending (90 days)
Indiabulls Real Estate- Name changed to Equinox India Developments
PM Modi on Russia Visit (8-9 July)
IPO Update
Bansal Wire~Final Update
Total 62.76x
QIB 153.86x
NII 54.21x
Retail 14.37x
Emcure Pharma~Final Update
Total 67.87x
QIB 191.24x
NII 49.32x
Retail 7.36x
Employee 8.81x
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
Coforge/Cigniti Tech
कंपनी ने सिग्निटी टेक के 27.98% हिस्से का अधिग्रहण पूरा किया
Rs 1392 .9 से 1415 के बीच किये गए सौदे
सिग्निटी टेक को सब्सिडियरी बनाने की दिशा में काम जारी
सिग्निटी के छह मौजूदा डायरेक्टर्स में से पांच ने इस्तीफा दे दिया है
कंपनी ने बोर्ड पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है
JM Financials
सब्सिडियरी JM Financial Credit Solutions Limited में INH Mauritius 1 से 48 .96 % हिस्सा खरदीने के लिए बोर्ड से मिली मंजूरी
पहले चरण में Rs 1282 cr में 42 .99 % हिस्सा खरीदेंगे
FEDERAL BANK
कंपनी ने Bajaj Allianz Life Insurance के साथ strategic Bancassurance करार किया
घरेलू मार्केट में लाइफ इश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए करार किया
Tata Power (Edelweiss)
यूपी में घर-घर सोलर इनिशिएटिव लॉन्च किया
वाराणसी से रूप टॉप सोलर ऑफरिंग शुरू की
RELIGARE ENTERPRISES
सब्सिडियरी Religare Housing Development Finance Corporation Limited के Rs 500 cr के लोन का आउटलुक नेगेटिव से स्टेबल किया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रिकॉर्ड से कंपनी की सब्सिडियरी RFL (Religare Finvest Limited) की धोखाधड़ी को हटाने की मंजूरी दी
RBI को XBRL पोर्टल में धोखाधड़ी को हटाने के लिए कहा गया
Ramkrishna Forging
SMALLCAP वर्ल्ड फण्ड ने कंपनी में 4 जुलाई को ओपन मार्किट से 12 .5 लाख शेयर ख़रीदे
हिस्सेदारी 4 .3209 से बढ़कर 5 .0124 % हुई
इन कंपनियों ने दिए Quarter update
Indusind Bank~Q1 Update
नेट एडवांसेज `3.01 Lk Cr से बढ़कर `3.48 Lk Cr, +16% (YoY)
डिपॉजिट `3.47 Lk Cr से बढ़कर `3.99 Lk Cr, +15% (YoY)
CASA रेश्यो 39.9% से घटकर 36.7% (YoY)
CASA रेश्यो 37.9% से घटकर 36.7% (QoQ)
Bank of Baroda~Q1 Update
ग्लोबल बिजनेस ~21.90 Lk Cr से बढ़कर ~23.77 Lk Cr, +8.5% (YoY)
ग्लोबल डिपॉजिट ~11.99 Lk Cr से बढ़कर ~13.06 Lk Cr, +8.83% (YoY)
घरेलू डिपॉजिट ~10.50 Lk Cr से बढ़कर ~11.05 Lk Cr, +5.25% (YoY)
ग्लोबल एडवांसेज ~9.90 Lk Cr से बढ़कर ~10.72 Lk Cr, +8.14% (YoY)
घरेलू एडवांसेज ~8.12 Lk Cr से बढ़कर ~8.81 Lk Cr, +8.51% (YoY)
घरेलू रिटेल एडवांसेज ~1.84 Lk Cr से बढ़कर ~2.22 Lk Cr, +20.86% (YoY)
FY25 में क़र्ज़ के ज़रिये `10000 करोड़ जुटाएंगे
इंफ़्रा और अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए लॉन्ग-टर्म बांड के ज़रिये जुटाएंगे
AU Small Finance Bank~Q1 Update
कुल डिपॉजिट ~97,704 Cr से घटकर ~97,290 Cr, -0.4% (qoq)
CASA डिपॉजिट ~31,456 Cr से बढ़कर ~32,034 Cr, +1.8%(qoq)
ग्रॉस एडवांसेज ~86,478 Cr से बढ़कर ~90,700 Cr, +4.9% (qoq)
CASA रेश्यो 32% से बढ़कर 33%
Gross Loan Portfolio: ~96,490 Cr से बढ़कर ~99,800 Cr, +3.4% (qoq)
Note: Fincare SFB merged with AU SFB effective from April 1, 2024
Tata Steel
Production
Total Up 12.6% to 7.96 v/s 7.07 million ton
Tata Steel India Up 4.6% to 5.25 v/s 5.02 million ton
Tata Steel Netherlands Up 83% to 1.72 v/s 0.94 million ton
Tata Steek UK down 20% to 0.68 v/s 0.85 million ton
Tata Steel Thailand Up 19.2% to 0.31 v/s 0.26 million ton
Delivery volume
Total Up 3.9% to 7.46 v/s 7.18 million ton
Tata Steel India Up 3.1% to 4.94 v/s 4.79 million ton
Tata Steel Netherlands Up 10.9% to 1.52 v/s 1.37 million ton
Tata Steek UK down 8% to 0.69 v/s 0.75 million ton
Tata Steel Thailand Up 14.8% to 0.31 v/s 0.27 million ton
Tata Motors
Q1 JLR होलसेल वॉल्यूम 5% (YoY) बढ़कर 97,755 यूनिट
Q1 JLR रिटेल बिक्री 9% (YoY) बढ़कर 1,11,180 यूनिट
रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर मॉडलों का MIX कुल थोक बिक्री का 68% और कुल खुदरा बिक्री का 59% तक बढ़ गया
नई रेंज रोवर इलेक्ट्रिक के लिए प्रतीक्षा सूची लगातार बढ़ रही है, 39,000 से अधिक पंजीकरण हुए हैं
SIAM से जारी Q1 में उत्पादन, घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट के आंकड़े
Q1 में उत्पादन 1.50% बढ़कर 2.43 Lk यूनिट (YoY)
घरेलू बिक्री 1.51% बढ़कर 2.26 Lk यूनिट (YoY)
एक्सपोर्ट 7% बढ़कर 4172 यूनिट (YoY)
Titan~Q1 Update
Q1 में सालाना आधार पर 9% का ग्रोथ दर्ज
तिमाही के दौरान 61 स्टोर जोड़कर कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 3096
ज्वेलरी सेगमेंट: 9% (+34 stores)
वॉचेज & वियरेबल्स: 15% (+17 stores)
आईकेयर: 3% (+3 stores)
इमर्जिंग बिजनेस: 4% (+4 stores)
CaratLane: 18% (+3 stores)
Additional Commentary
डोमेस्टिक ज्वेलरी ऑपरेशन सालाना दर पर 8% बढ़ा
अक्षय तृतीया के हफ्ते में डबल डिजिट का ग्रोथ दर्ज (YoY)
शादी के सीजन में कम दिन होने से मांग में सुस्ती दिखी (YoY)
घरेलु कारोबार में औसत विक्रय भाव बढ़ने से ग्रोथ आई
खरीदारों में लो-सिंगल डिजिट की ग्रोथ रही
Dabur~Q1 Update
Q1 कंसोलिडेटेड आय में mid to high single digit की ग्रोथ संभव
ग्रॉस मार्जिन स्तर पर विस्तार होने की उम्मीद
तिमाही आधार पर मांग में सुधार
ग्रामीण मांग में ग्रोथ हो रही है और आगे भी जारी रहने की उम्मीद
भारतीय कारोबार में mid-single digit वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद
HPC & Healthcare सेगमेंट: high-single digit ग्रोथ
बेवरीज सेगमेंट पर असर पर food (culinary) केटेगरी में बढ़िया मोमेंटम रहा
Badshah मसाला का अच्छा प्रदर्शन जारी (strong volume led growth in high teens)
अंतराष्ट्रीय कारोबार में मजबूत कांस्टेंट करेंसी ग्रोथ संभव
टर्की और Egypt में करेंसी डेप्रिसिएशन से असर
कमोडिटी की कीमत स्थिर रही
Marico~Q1 Update
Q1 में मांग में अनुमान के मुताबिक सुधार होता दिख रहा है
कंसोलिडेटेड आधार पर आय में high single digit की ग्रोथ रही
सालाना आधार पर बेहतर पोर्टफोलियो मिक्स से ग्रॉस मार्जिन बढ़ने का अनुमान
आय के मुकाबले ऑपरेटिंग मुनाफे में ज्यादा ग्रोथ होने की उम्मीद
पुरे वर्ष में घरेलु वॉल्यूम ग्रोथ में आगे सुधार से आय में और तेजी होने का अनुमान
एहम डोमेस्टिक पोर्टफोलियो में आगे बेहतर प्राइसिंग साइकिल होने से realisation भी बढ़ने की संभावना
कंपनी के प्रीमियम पर्सनल केयर लेड डिजिटल कारोबार के लिए Kaya के साथ करार एक बड़ा ग्रोथ ड्राइवर संभव
तिमाही आधार पर घरेलू कारोबार में modest वॉल्यूम ग्रोथ रही
पैराशूट कोकोनट आयल: low single-digit volume growth
बचे हुए वर्ष में वॉल्यूम लगातार बेहतर होने की उम्मीद
सफोला ऑयल्स: mid-single digit volume growth
Value Added Hair ऑयल्स: अगली तिमाही से ग्रोथ आने की उम्मीद
Foods and Digital-first brands: बेहतरीन मोमेंटम जारी
अंतराष्ट्रीय कारोबार में 10% से ज्यादा की CC ग्रोथ रही
सभी मार्केट में अच्छी ग्रोथ से कारोबार बढ़िया हुआ
Adani Wilmar~Q1 Update
Q1 में बिक्री 11% और वॉल्यूम 13% बढ़ा (YoY)
एडिबल ऑयल सेगमेंट में बिक्री 10% बढ़ी (YoY)
एडिबल ऑयल सेगमेंट वॉल्यूम 13% बढ़ा (YoY)
फूड & FMCG बिजनेस वॉल्यूम्स 23% बढ़ा (YoY)
बांडेड एक्सपोर्ट का वॉल्यूम्स 36% बढ़ा (YoY)
Signature Global ~ All YoY
Pre Sales Up 255% to 3120 cr v/s Rs 880 ( Achieved 30% of FY25 target )
Sales Realizations Up 30.7% to Rs 15369 v/s Rs 11762 per sqft
Number of units sold 8%
Area sold Up 123% top Rs 2.03 mnsqft v/s 0.91 mnsqft
Collections Up 102% to 1210 v/s 600 cr
Net Debt 980 cr v/s Nil
Nykaa
आय में 22 से 23 % की बढ़त
GMV मिड twenties में बढ़त
ब्यूटी वर्टिकल की ग्रोथ 22 से 23 %
फिजिकल रिटेल की ग्रोथ कम
इलेक्शन और नार्थ इंडिया में हीट वेव के चलते फिजिकल रिटेल में ग्रोथ कम
भारत में फैशन इंडस्ट्री की मांग कमजोर
07:58 AM IST