नतीजों और खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, इंट्राडे में रख लें नजर
Stocks in News: बिजनेस अपडेट, तिमाही नतीजों, बल्क डील और खबरों के चलते आज कई शेयर फोकस में रहेंगे. इनके ट्रिगर्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में सुस्ती के बाद रिकॉर्ड तेजी दिखाई है. बाजार में कल सेंसेक्स-निफ्टी पर नया लाइफ हाई बना था. आज वैसे तो ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत थे, लेकिन FIIs और DIIs की ओर से अच्छी खरीदारी के चलते बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट दिख सकता है. इस बीच बिजनेस अपडेट, तिमाही नतीजों, बल्क डील और खबरों के चलते आज कई शेयर फोकस में रहेंगे. इनके ट्रिगर्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
आज नतीजे आएंगे
Cash: Tata Elxsi, Kesoram Industries
Vedanta- AGM at 3pm
Bajaj Healthcare- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Godawari Power & Ispat -Buy Back to close ( Period: 4-10 July, No of Shares- 21.5 Lakh, Price: Rs 1400, Tender Offer)
IPO:
Bansal Wire-IPO Listing (Issue Price: Rs 256, Issue Size: 745cr, Entire is Fresh issue, Subscription: 62.76x)
Emcure Pharma- IPO Listing (Issue Price: Rs 1008, Issue Size: 1952.03cr, OFS: 1152.03cr, Subscription: 67.87x)
Ex Date:
Mphasis- Final Dividend Rs 55
Crompton Greaves Consumer Electricals- Final Dividend Rs 3
PG Electroplast -Stock Split from Rs 10 to Rs 1
Polycab – dividend Rs 30
3rd T20i Zimbabwe vs India at 4:30pm
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नतीजे आए
Delta Corp (CONSO) Q1 YoY - Weak
REVENUE ~181 Cr Vs ~259 Cr (DN 30%)
EBITDA ~30.6 Cr Vs ~95.82 Cr (DN 68%)
MARGIN 16.90% Vs 37% (DN)
PROFIT ~22 Vs ~68 Cr (DN 67.65%)
Updates
JSW STEEL LTD~Q1 Update
Q1 में कंसो क्रूड स्टील उत्पादन 63.5 Lk टन
कंसो क्रूड स्टील उत्पादन 1% घटकर 63.5 Lk टन (YoY), -6% (qoq)
योजनाबद्ध रखरखाव बंदी के चलते उत्पादन में गिरावट
Q1 में घरेलू कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 87% रहा
Marathon Nextgen Realty Limited
Q1 में प्री-सेल्स 45% घटकर `214 Cr , -46% (YoY)
Q1 में एरिया बिक्री 45% घटकर 79,239 sqft (YoY)
BLOCK DEALS
Delhivery
आज 886 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव... कनाडा पेंशन फंड बेच सकता है 3.2 परसेंट हिस्सेदारी...
Mankind Pharma
ब्लॉक डील के जरिए 762 करोड़ में बिक सकता है करीब 1 परसेंट हिस्सा
खबरों वाले शेयर
Infosys
Europe की सिक्योरिटी प्रोवाइडर कंपनी Sector Alarm के साथ 5 साल का करार
Microsoft Dynamics ERP के लिए करार
Infosys के Cobalt software की मदद से कंपनी अपने कोर एंटरप्राइज बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करेगी
Rail Vikas Nigam Limited
~203 Cr के रेल प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
दक्षिण पूर्व रेलवे से प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
132 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन SPs, SSPs लगाएगी
खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बीच के लिए ऑर्डर
18 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
TATWEER के साथ एक्सपर्टीज साझा करने के लिए करार
MENA रीजन के साथ यूरोप में एक्सपर्टीज का उपयोग करेगी
रेलवे, रेल से जुड़े कार्यों में संयुक्त क्षमता का विकास होगा
स्मार्ट सिटी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और पर्सनल इंजीनियरिंग सर्विस उपलब्ध कराएगी
TATWEER: TATWEER Middle East and Africa LLC
नागपुर मेट्रो से ~187 Cr के प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर
30 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
Nagpur Metro: Maharashtra Metro Rail Corporation Limited
Krishna Institute of Medical Sciences Limited
200 बेड के साथ विशाखापट्टनम में हॉस्पिटल खरीदेगी
Chalasani Hospitals Pvt Ltd को ~75 Cr में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी
“Queen’s NRI Hospital” ब्रांड के अंतर्गत कारोबार
KDDL Limited (CMP: 3294.7)
~3700/Sh के भाव पर 2.38 Lk शेयरों को बायबैक करेगी
टेंडर ऑफर के जरिए शेयर बायबैक को मंजूरी
बाजार भाव से 12.30% प्रीमियम पर बायबैक
HG इंफ़्रा
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए MOU किया
डेवलपिंग प्रोजेक्ट्स की कुल EPC वैल्यू `465 करोड़ का अनुमान
83.02 MW का प्रोजेक्ट कंपनी पूरा करेगी
8 जुलाई के सौदे के तहत प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एक्टिविटी का अधिग्रहण करेगी
Ultra Vibrant Solar से 8 जुलाई को करार किया था
प्रोजेक्ट को विकसित करने की अनुमानित वैल्यू ~465 Cr है
Note:Ultra Vibrant Solar Eng के साथ प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए 8 जुलाई को करार किया था
Lloyds Metals And Energy Limited (CMP: 760)
9 जुलाई से QIP बंद हुआ
Rs 732.08/Sh के इश्यू प्राइस पर 1.75 शेयर आवंटन को मंजूरी (3.7% discount to CMP)
QIP के ज़रिये 1218 करोड़ जुटाए
QIB include- Quant Funds, Shamyak Investment, TIMF Holdings, Santosh Industries
Vijaya Diagnostics
Seller
AL Mehwar Commercial sold 22.5Lakh(2.2%) shares at 783/share
Promoter holdings Reduced to 0.8% from 2.99%
Buyer
Kotak Mahindra Mutua Fund Bought 18Lakh(1.75%) share at 783/share
08:30 AM IST