Stocks in News Today: Q3 बिजनेस अपडेट और खबरों का दिखेगा असर, इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Stocks in News Today: US FED मिनट्स में ब्याज दरें घटाने को लेकर अनिश्चितता से बाजार में नरमी दर्ज की जा सकती है. प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत भी कमजोर हैं.
Stocks in News Today: शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़े एक्शन की आशंका है. US FED मिनट्स में ब्याज दरें घटाने को लेकर अनिश्चितता से बाजार में नरमी दर्ज की जा सकती है. प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत भी कमजोर हैं. आज फोकस में रहने वाले शेयरों में Vedanta, SAIL, RCF, IEX समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
Results
Cash- G M breweries (Q3FY24)
Grasim Industries- बोर्ड बैठक में राइट्स इश्यू पर विचार
Global
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Japan- To reopen after 3 Trading holidays
CHAMBAL FERTILISERS
बायबैक प्रस्ताव पर 8 जनवरी को बोर्ड बैठक में विचार
DHAMPUR SUGAR MILLS LTD ( CMP Rs 269.2 )
10 Lk शेयरों के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी
पेड-अप कैपिटल का 1.5063 % हिस्सा बायबैक किया जायेगा
₹300/Sh के भाव पर बायबैक करेगी
बायबैक पर ₹30 Cr खर्च होंगे
बायबैक में भाग लेने के लिए 17 जनवरी का रिकॉर्ड डेट तय
टेंडर ऑफर के जरिये किया जायेगा बायबैक
बाजार भाव से 11.44% प्रीमियम पर होगा बायबैक (CMP ~269.20/Sh)
SAIL
SAIL कि salem स्टील प्लांट के विनिवेश के प्लान को टाला और हाल के EOI को निरस्त किया
SALEM Steel Plant को shortlisted bidders कि तरफ़ से नहीं मिला रिस्पांस
Power Stocks in Focus
R K Singh, पॉवर एंड रिन्यूएबल मंत्री का बयान
2030 तक इलेक्ट्रिसिटी कि मांग 450-500 GW तक बढ़ सकती है
जब तक पूरी तरह से रिन्यूएबल पर शिफ्ट नहीं हो जाते है, तब तक पॉवर सप्लाई में bundling करना होगा
थर्मल पॉवर के साथ रिन्यूएबल एनर्जी का बंडल करना होगा
इसके लिए रेगुलेशन में भी बदलाव करने पड़ेंगे तो करेंगे
RCF
1200 MTPD का नए फर्टिलाइजर प्लांट लगाने को मंजूरी
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मिली मंजूरी
महाराष्ट्र के थाल में प्लांट लगाने के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिला
वर्तमान प्लांट में ही नए कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे
LIC
कुल 668 करोड़ रुपये का नोटिस मिला
चेन्नई टैक्स डिपार्टमेंट से ~663 Cr के टैक्स का नोटिस मिला
उत्तराखंड टैक्स डिपार्टमेंट से ~4.28 cr के टैक्स का नोटिस मिला
गुजरात टैक्स डिपार्टमेंट से ~39.39 लाख के टैक्स का नोटिस मिला
कंपनी टैक्स नोटिस के खिलाफ अपील करेगी
नोटिस का कंपनी के कारोबार पे कोई असर नहीं
INDUSIND BANK
Q3 मे नेट एडवांसेज में 20% की बढ़ोतरी (YoY)
नेट एडवांसेज 20% बढ़कर Rs 3.27 Lk Cr v/s Rs 2.73 lk cr(YoY)
डिपॉजिट 13% बढ़कर ~3.69 Lk Cr v/s 3.25 Lk cr(YoY)
CASA रेश्यो 39.4% से घटकर 38.5% (QoQ0
Ujjivan Small Finance Bank Ltd
Q3 में डिपॉजिट 29% बढ़कर Rs 29,869 Cr v/s 23203 cr(YoY)
CASA 24% बढ़कर Rs 7,549 Cr v/s Rs 6070 cr (YoY)
CASA रेश्यो 24.1 से बढ़कर 25.3% (QoQ)
ग्रॉस लोनबुक 27% बढ़कर Rs 27,791 Cr v/s Rs 21895 cr (YoY)
डिस्बर्समेंट 17% बढ़कर ~ 5,675 Cr v/s Rs 4841 cr (YoY)
अफोर्डेबल हाउसिंग में डिस्बर्समेंट 73% बढ़कर ~595 Cr (YoY)
GNPA 2.2% से घटकर 2.1% (QoQ)
दिसंबर महीने में कलेक्शन एफिशिएंसी 99 % रही , नवंबर में 98 % थी
IEX
Q3: कुल वॉल्यूम ग्रोथ 16.9% बढ़कर 28,326 MU (YoY)
दिसंबर में वॉल्यूम ग्रोथ 14.9% बढ़कर 9,707 MU (YoY)
RECs ट्रेड 115.9% बढ़कर 10.52 Lk(YoY)
RECs: Renewable Energy Certificates
एवरेज क्लियरिंग प्राइस ~4.68/यूनिट
दिसंबर में DAM वॉल्यूम 5,001 MU से घटकर 4,798 MU (YoY)
Q3 में DAM वॉल्यूम 1.5% बढ़कर 14,684 MU (YoY)
दिसंबर में RTM वॉल्यूम 1,763 MU से बढ़कर 2,405 MU (YoY)
Q3 में RTM वॉल्यूम 31.9% बढ़कर 7,166 MU (YoY)
डे-अहेड मार्केट की क्लीयरिंग प्राइस में साल दर साल 13 % की गिरावट , गिरके Rs 4 .54 / unit पोहोची
Vedanta: Q3 Update
कुल एलुमिनियम प्रोडक्शन 6 % बढ़कर 5 .99 लाख टन
रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन 4 % घटकर 2 .03 लाख टन
रिफाइंड लीड प्रोडक्शन 21 % बढ़कर 0 . 56 लाख टन
सिल्वर प्रोडक्शन 22 % बढ़कर 197 टन
कुल आयल और गैस 14 % गिरकर 11 .4 mn boe
आयरन ओरे की बिक्री 35 % बढ़कर 1 .8 mn टन
फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन 11 % बढ़कर 3 .4 mn टन
पावर सेल्स 12 % बढ़कर 4044 mn यूनिट
बॉन्ड को री-स्ट्रक्चर करने के लिए कंपनी को बॉंधोल्डर का सपोर्ट मिल
Telecom Data
अक्टूबर में कुल 8.32 लाख ग्राहक जोड़े: TRAI
RJio ने अक्टूबर में 31.6 लाख ग्राहक जोड़े
भारती एयरटेल ने अक्टूबर में 3.53 लाख ग्राहक जोड़े
Vi ने अक्टूबर में 20.4 लाख ग्राहक गंवाए
BSNL ने अक्टूबर में 6.37 लाख ग्राहक गंवाए
08:13 AM IST