शेयर बाजार में दिखेगा तगड़ा एक्शन, इन स्टॉक्स पर रखें नजर, मार्केट की हलचल में बनेगा ट्रेड का मौका
शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयरों में खबरों के दम पर ट्रेड का मौका बनेगा.
शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयरों में खबरों के दम पर ट्रेड का मौका बनेगा, जोकि खबरों और Q3 अपडेट के चलते एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में HERO MOTOCORP, MARUTI SUZUKI, HINDUSTAN ZINC, COAL INDIA, MOIL, Avenue Supermarts, PNB, BANK OF MAHARASHTRA, CSB Bank, Dhampur Sugar, Shyam Metalics, Logisitics stocks, Tata Motors, Sandhar Tech समेत अन्य शामिल हैं.
अदानी हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगी
Dhampur Sugar - बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार
S&P Global India Manufacturing PMI (Dec)
India Vs SA- 2nd Test at 1:30 pm
खबरों वाले शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Shyam Metalics (CMP: 643)
QIP कल से हुआ शुरू
फ्लोर प्राइस Rs 597.63 प्रति शेयर
फ्लोर प्राइस CMP से 7% डिस्काउंट पर
QIP का इश्यू प्राइस फ्लोर प्राइस के मुकाबले 5% डिस्काउंट पर संभव
QIP का इश्यू प्राइस तय करने पर 05 Jan को बैठक
Logisitics stocks in focus
ट्रांसपोर्टर्स ने स्ट्राइक को call-off किया
Tata Motors
असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्प. को 100 ई-बस सप्लाई किया
Sandhar Tech/Samvardhan Motherson/Varroc Eng/CIE Automotive/Sona BLW Precision
Q4 में Tesla ने अनुमान से ज्यादा गाड़िया डिलीवर की
चौथी तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड गाड़ियां डिलीवर की
कंपनी ने कुल 484,507 गाड़ियां बेचीं (473,253 यूनिट्स का अनुमान)
HUL
मार्जिन भुगतान प्रस्ताव को लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर और उसके वितरण के बीच तनाव बढ़ गया है
डिस्ट्रीब्यूटरों ने उन्हें योजना पर पुनर्विचार करने के लिए 10 दिन का समय दिया है
RVNL
JV 'KRDCL-RVNL' को ~123 Cr का ऑर्डर
वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट/ अपग्रेडेशन का ऑर्डर
प्रोजेक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी ~60.45 Cr की है
30 महीने में ऑर्डर पूरा किया जाएगा
Note: JV में KRDCL की 51% और कंपनी की 49% हिस्सेदारी है
Bulk Deals
VST Industries
Seller
HDFC MF sold 2 lakh (1.29%) shares at Rs 3390.13 per share
Size Sold: 67.80 Cr
DSP MF sold 2.5 lakh (1.6%) shares at Rs 3390 per share
Size Sold: 84.75 Cr
Total Size Sold: 152.5 Cr
Buyer
Radhakishan Shivkishan Damani bought 2.2 lakh (1.45%) shares at Rs 3390 per share
Size Bought: 75.57 Cr
SBI MF bought 2.25 lakh (1.45%) shares at Rs 3390 per share
Size Bought: 76.27 Cr
Total size Bought: 151.84 Cr
Strides Pharma
Buyer
Amansa Holding Pvt Ltd bought 5.94 lakh (0.65%) shares at Rs 659.41 per share
Size Bought: 39.16 Cr
Q3 Business Update
HERO MOTOCORP LTD Dec Auto Sales Update
दिसंबर में कुल बिक्री 394179 units से घटकर 393952 units, flat (YoY) (438240 EST)
दिसंबर में मोटरसाइकिल बिक्री 3.56 Lk घटकर 3.54 Lk यूनिट, -0.6% (YoY)
दिसंबर में एक्सपोर्ट 26% बढ़कर 16,110 यूनिट (YoY)
दिसंबर में घरेलू बिक्री 3.81 Lk से घटकर 3.77 Lk यूनिट, -1% (YoY)
HINDUSTAN ZINC LTD~Q3 Business Update
3QFY24 के दौरान प्रदर्शन
खनन धातु उत्पादन (माइंड मेटल प्रोडक्शन) 7% बढ़कर 271 KT (YoY)
रिफाइंड मेटल प्रोडक्शन 1% बढ़कर 259 KT (YoY)
सिल्वर इंटीग्रेटेड आउटपुट 22% बढ़कर 197 टन (YoY)
COAL INDIA LTD – Till Dec business update
FY24 दिसंबर अंत तक NRS को अब तक की सबसे अधिक कोल सप्लाई
FY24 दिसंबर अंत तक रिकॉर्ड 98 MT कोल सप्लाई किया गया
FY24 दिसंबर अंत तक कोल सप्लाई 31% बढ़कर 98 MT (YoY)
अप्रैल-दिसंबर: पावर प्लांट को कोल सप्लाई 5% बढ़कर 454 MT(YoY)
NRS: Non-Regulated Sector
MOIL LTD~Dec Update
दिंसबर में रिकॉर्ड मंथली प्रोडक्शन दर्ज, 31% ग्रोथ
दिसंबर में मैगनिज ओर प्रोडक्शन 31% बढ़कर 1.85 lk MT y-o-y
दिसंबर में MOIL ने कोर ड्रिलिंग 11482 मीटर्स की
Avenue Supermarts Ltd Q3 Update
Standalone आय: `11,304.58 Cr से बढ़कर `13,247.33 Cr, +17.2% (YoY)
31 दिसंबर तक कुल स्टोर्स की संख्या: 341
PNB Q3 Update
घरेलू एडवांसेज 13.9% बढ़कर ~9.35 Lk Cr (YoY)
घरेल डिपॉजिट 9.1% बढ़कर ~12.89 Lk Cr (YoY)
BANK OF MAHARASHTRA Q3 Update
दिसंबर: ग्रॉस एडवांसेज 20.28% बढ़कर ~1.88 Lk Cr (YoY)
दिसंबर: कुल डिपॉजिट 17.90% बढ़कर ~2.46 Lk Cr (YoY)
CASA डिपॉजिट 12.70% बढ़कर ~1.23 Lk Cr (YoY)
CASA रेश्यो 50.71% से बढ़कर 52.50% (QoQ)
CSB Bank Ltd Q3 Update
ग्रास एडवांसेस 22.59% बढ़कर `22,863 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 20.65% बढ़कर `27,344 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 29.28% से घटकर 27.46% (QoQ)
MARUTI SUZUKI INDIA LTD Dec Production Update
दिसंबर में कुल उत्पादन 1.25 LK से घटकर 1.21 Lk यूनिट (YoY)
कुल PV उत्पादन 1.24 Lk से घटकर 1.19 यूनिट (YoY)
LCV सुपर कैरी उत्पादन 587 से बढ़कर 1510 यूनिट (YoY)
दिसंबर उत्पादन में सुजुकी मोटर गुजरात का भी उत्पादन शामिल
कंपनी को हरियाणा GST अथॉरिटी से `139.3 Cr का Adjudication ऑर्डर मिला
नोटिस मिलने के पहले ही कंपनी ने `139.3 करोड़ का टैक्स भुगतान कर दिया था
कर्नाटक GST अथॉरिटी से 0.66 CR ka शोकॉज नोटिस मिला
10:01 AM IST