शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जबरदस्त तेजी जारी है. आज 2023 का आखिरी कारोबार सेशन है. इसमें तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर एक्शन भी दिखा सकते हैं. इन शेयरों में Indiabulls Hsg Fin, Azad Engineering, Zydus Wellness, Zee Ent, Tata Motors, M&M, SWAN ENERGY, Lemon Tree Hotels, AARTI DRUGS, ICICI Lombard General, PNB, HDFC Bank, SBI, HMA Agro Industries समेत अन्य शेयर शामिल हैं. साथ ही Innova Captab IPO की लिस्टिंग भी आज है. 

IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Innova Captab IPO Listing (Issue Price -448, Issue Size- 570Cr, OFS- 250Cr, Subscription-55.3x) 

Sundaram Clayton to be listed today 

JK Tyre- 1.44 crore shares allotted to QIBs to be listed 

HMA Agro Industries- Pre-IPO Investors Lock-in ending 

Ex Date:     

HMA Agro Industries - Stock Split From Rs 10  to Rs 1 

Can Fin Homes- Interim Dividend Rs 2 

NEWS  

HDFC Bank / SBI 

RBI ने घरेलू सिस्टेमेटिक इम्पोर्टेन्ट बैंक की सूचि में SBI और HDFC Bank को ऊपर के बकेट में शिफ्ट किया  

SBI को बकेट 3 से बकेट 4 में शिफ्ट किया  

HDFC Bank को बकेट 1 से बकेट 2 में शिफ्ट किया गया 

बकेट में ऊपर शिफ्ट होने के चलते दोनों बैंकों को ज्यादा Tier 1 कैपिटल रखना होगा  

बैंकों को 1 अप्रैल 2025 से ज्यादा Tier 1 कैपिटल रखना होगा 

PUNJAB NATIONAL BANK 

पूंजी जुटाने पर बॉर्ड से मिला मंजूरी      

7500 cr जुटाने पर बॉर्ड से मंजूरी  

QIP/FPO के माध्यम से FY24-25 के दौरान एक या अधिक ट्रेंचेस में 7500 cr जुटाएंगे 

ICICI Lombard General Insurance Company Ltd 

CGST (ठाणे) से `1729 Cr का डिमांड नोटिस 

~173 Cr का जुर्माना भी लगाया गया 

टैक्स एडवाइजर्स से सलाह के बाद अपील दायर करेगी 

Note: को-इंश्यूरेंस पर GST भुगतान नहीं करने के चलते डिमांड नोटिस जारी 

Note: री-इंश्योरेंस कमीशन पर GST भुगतान नहीं करना शामिल

AARTI DRUGS LTD 

SEBI ने एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर जारी किया 

सरिगम प्लांट से जुड़ी जानकारी नहीं देने के चलते किया जारी 

अप्रैल 2022 से जुड़ा है मामला 

कंपनी का बयान 

उस दौरान इवेंट को नॉन- मटेरियल  माना गया था, इसके चलते खुलासा नहीं किया गया था 

Lemon Tree Hotels Ltd 

मसूरी में नए प्रोजेक्ट 'Lemon Tree Hotel' के लिए फ्रेंचाइजी करार 

नए प्रोजेक्ट में 60 नए कमरे होंगे 

FY25 में  ऑपरेशनल होने की उम्मीद 

उत्तराखंड में 7 अपकमिंग प्रोजेक्ट में से एक है00  

SWAN ENERGY LTD 

इक्विटी, सिक्योरिटीज, QIP के जरिए `4000 Cr तक जुटाने की मंजूरी 

Tata Motors/M&M and other EV stocks 

रॉयटर्स के हवाले से खबर 

नई EV पॉलिसी पर काम कर रही है सरकार 

पॉलिसी में घरेलू EV मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगी 

पॉलिसी लॉन्चिंग की कोई समय सीमा तय नहीं 

बोर्ड पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स को भी जोड़ने का लक्ष्य 

EV पॉलिसी से घरेलू कार निर्माताओं को लाभ 

Zee Ent

PLUTUS WEALTH MANAGEMENT LLP bought 61.10 lakh(0.64%)shares at 270.07 per share 

Buy Size: 165 cr  

Zydus Wellness Limited   

Shareholder, AIF, THREPSI CARE LLP sold 7.80 lakh(1.23%) shares at 1632 per share 

Stake of Threpsi care has reduced to 10.36% from 11.58% 

Sell size: 127 cr  

ZYDUS FAMILY TRUST bought 3.90 lakh(0.61%) shares at 1632 per share 

Stake of Zydus Family Trust has increased to 11.55% from 10.94% 

SBI MUTUAL FUND bought 3.90 lakh (0.61%) shares at 1632 per share 

Indiabulls Hsg Fin Ltd   

SBI MUTUAL FUND A/C SBI ARBITRAGE OPPORTUNITY FUND sold 30.90 lakh(0.64%) shares at 218.16 per share 

ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND A/C EQUITY - ARBITRAGE FUND sold 25.34 Lakhs (0.53%) shares at 218.74 per share        

MATHEW CYRIAC bought 25 Lakhs (0.52%) shares at 213.53 per share 

2 days back MATHEW CYRIAC already bought 0.51% stake. Now MATHEW CYRIAC stake has increased to 2.03%   

Azad Engineering Limited       

ABU DHABI INVESTMENT AUTHORITY bought 3.98 lakh (0.68%) shares at 719.90 per share 

ABU Dhabi Investment has already bought 11.10% during Anchor investment