एक्शन के लिए तैयार हैं खबरों वाले ये स्टॉक्स, नोट कर लें शेयरों की लिस्ट
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार सोमवार को कमजोर खुल सकता है. लेकिन कमजोरी में भी चुनिंदा शेयर तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार सोमवार को कमजोर खुल सकता है. लेकिन कमजोरी में भी चुनिंदा शेयर तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. क्योंकि आज खबरों के चलते कई शेयर बाजार के रडार पर हैं. इनमें ZEEL, HDFC ग्रुप स्टॉक्स, टाटा कम्युनिकेशन, RVNL, ICICI बैंक के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा IdeaForge Technology IPO भी आज से खुल गया है.
- Zee Entertainment -SAT में मामले की सुनवाई होगी
- City Union Bank-बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
- AGMs Today- HUL, HDFC AMC, Tata Chemicals
- GHCL Textiles- Will be transferred from trade for trade segment to rolling segment
- KFin Technologies- Pre IPO-Lock in ending
- बड़ी ब्लॉक डील के बाद FTSE Flows में एडजस्टमेंट ओपनिंग से होगा इफेक्टिव
Ex Date:
Tata Communications- Final Dividend Rs 21
IdeaForge Technology IPO
आज से IPO खुलेगा
26 से 29 जून तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड - 638 to 672/share
लोट साइज - 22 Shares
इशू साइज - 567cr (OFS- 327cr, फ्रेश इशू: 240cr)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 255 करोड़ जुटाए
Fund Houses: Nomura Funds (4.71%), Ashoka India Equity (4.71%), HSBC Fund (4.71%), Goldman Sachs (4.71%), Mirae Asset (4.71%), ICICI Pru (4.70%), HDFC MF (4.71%), BNP Paribas (4.71%), Motilal Oswal (4.71%), 360 One Special (4.71%), Nippon Life (4.71%), Tata AIG (4.71%), Axis MF(4.71%), Pinebridge Global Funds (2.75%)
IPCA LABORATORIES
कंपनी की इंदौर, पीथमपुर फैसिलिटी में USFDA ने जांच की
पीथमपुर में कंपनी की फॉर्मुलेशंस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में जाँच की
USFDA से फॉर्म 483 के साथ 8 आपत्तियां जारी
USFDA ने 15 से 23 जून के बीच की थी जांच
ICICI Bank/ ICICI Securities
29 जून को बोर्ड बैठक में ICICI Securites के डीलिस्टिंग पर विचार
FYI- Delisting due to scheme of arrangement with the Bank
SHREE CEMENT
कंपनी ने इनकम टैक्स के सर्वे को लेकर जानकारी दी
सर्वे अभी भी जारी है
पूरी मैनेजमेंट टीम का अधिकारियों को सहयोग जारी
मीडिया में कंपनी के बारे में नकारात्मक जानकारी चल रही है
कंपनी से इनपुट मांगे बिना जानकारी प्रकाशित हुई
Rail Vikas Nigam Ltd
कंपनी MMRCL ऑर्डर के लिए L1 बिडर घोषित
कंपनी ने MMRCL के लिए ~394.89 Cr की सबसे कम बोली लगाई
6.92 km के Elevated मेट्रो डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के लिए बिडर घोषित
कंपनी 30 महीने में ऑर्डर को पूरा करेगी
Cost of the project : 394.89 Cr
MMRCL: Maharashtra Metro Rail Corporation
DCM Shriram Industries/ Zen Tech
सरकार ने सिविल-यूज़ के लिए Made in India ड्रोन को एक्सपोर्ट करने पर रेस्ट्रिक्शन ख़त्म किया
सिविल-इस्तेमाल के लिए ड्रोन बनाने वाली कंपनियों अब ड्रोन एक्सपोर्ट कर पाएंगी
25 km या इसके कम और 25 kg के पेलोड वाले सिविल ड्रोन्स को मंजूरी (excluding software and टेक्नोलॉजी)
Bombay Burmah + Interglobe + Spicejet
GoFirst लेंडर्स ने `400 करोड़ की अंतरिम फंडिंग को मंजूरी दी
1 जुलाई से 78 रुट्स पर 22 एयरक्राफ्ट्स के साथ दोबारा काम-काज शुरू करने का लक्ष्य: सूत्र
GoFirst का लेंडर्स को `6521 करोड़ का बकाया है
DGCA से ऑपरेशन्स शुरू करने की मंजूरी का इंतज़ार
Committee of Creditors that include Central Bank of India , Bank of Baroda, Deutsche Bank and IDBI Bank on Saturday approved the request for additional funding: reports
Go First ने सभी ऑपरेशन 28 जून तक रद्द किए
HDFC LTD/HDFC Life/HDFC Bank
IRDAI ने HDFC Ltd को HDFC Life और HDFC Ergo में 50.5% (of paid-up capital) हिस्सेदारी करने को मंजूरी दी
-दोनों कंपनियों में HDFC Ltd का हिस्सा HDFC बैंक को ट्रांसफर करेगी (before merger effective date)
HDFC Life
कंपनी को मुंबई जोनल यूनिट से 942 Cr का GST डिमांड नोटिस मिला
नोटिस में पूछा है की कंपनी से टैक्स क्यों नहीं लेना चाहिए
Authority का मानना है की कंपनी Input tax credit के लिए Ineligible है
जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच नोटिस मिला
कंपनी ने GST डिमांड के खिलाफ `250 Cr जमा किए थे
EASE MY TRIP
Promoter, NISHANT PITTI sold 6.25 cr (3.6%) shares at 42.60 per share
WILSON HOLDINGS PRIVATE LIMITED bought 6.25 cr shares at 42.60 per share
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें