HUL, Indusind Bank, TCS, IEX, NHPC समेत अन्य शेयरों पर रखें नजर, EPACK Durable IPO भी खुलेगा
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स सपाट शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की सुस्ती में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इसमें नतीजों और खबरों समेत अन्य ट्रिगर्स के चलते स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स सपाट शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की सुस्ती में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इसमें नतीजों और खबरों समेत अन्य ट्रिगर्स के चलते स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में HUL, RIL, TCS, IEX, NHPC, Indusind Bank, 360 One Wam, Poonawalla Fincorp, Finolex Ind, Metro Brands समेत अन्य शामिल हैं. साथ ही EPACK Durable IPO आज से खुलेगा.
आज आएंगे नतीजे
Nifty: Hindustan Unilever, Ultratech Cement, Reliance Industries
F&O: Atul, RBL Bank
Tata Consumer Products -बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Muthoot Microfin- 50% IPO Lock in ending (30 Days)
Utkarsh Small Finance Bank- Pre IPO Lock in Investors Lockin Ending
EMudhra- 47.39 Lakh Shares issued to QIBs yo be listed
Ex Date:
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TCS- Dividend Rs 27 (Interim Dividend Rs 9+ Special Dividend Rs 18)
HCL Technologies- Interim Dividend Rs 12
Record Date:
Tinplate Company Of India- Merger with Tata Steel
IPO update
EPACK Durable- IPO to Open (Period:19-23 Jan, Price Band: 218-230, Lot Size- 65, Issue Size- 640 Cr, OFS-240 Cr)
NHPC OFS Update
NHPC LTD - day 2 | OFS for Retail Investors to open
नॉन रिटेल श्रेणी में OFS 4.03 गुना सब्सक्राइव हुआ
सराकर OFS में ग्री-शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी
ग्रीन-शू ऑप्शन के तहत 10 Cr शेयर जारी होंगे (1%)
ग्रीन-शू ऑप्शन को मिलाकर ऑफर का आकर 3.50% हो गया
LUPIN LTD
Febuxostat टैबलेट की बिक्री को US FDA से मंजूरी
Uloric की जेनरिक है दवा
पीथमपुर प्लांट दवा की मैन्युफैक्चरिंग होगी
हाइपरयूरिसीमिया को control करने में दवा का इस्तेमाल
अमेरिका में $ 2.7 Cr (~224 Cr) की बिक्री का अनुमान
EMS Ltd
विकास नगर देहरादून, उत्तराखंड टेंडर के लिए L-1 घोषित
प्रोजेक्ट की अनुमानिच कीमत `478.93 Cr
CL Educate/Veranda Learning/Arihant Academy
शिक्षा मंत्रालय ने जारी की कोचिंग के लिए गाइडलाइंस
16 साल के कम उम्र के बच्चों का एनरोलमेंट नहीं कर सकेंगे कोचिंग सेंटर
सरकार ने छात्रों के सुसाइड मामलों व कोचिंग सेंटर्स की मनमानी पर नियंत्रण के लिए जारी किया आदेश
प्राइवेट कोचिंग सेंटरों को रेगुलेट करने की कवायद
किसी ऐसे व्यक्ति की सेवाएं नहीं ले सकते, जो किसी अनैतिक मामले या इससे जुड़े किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया हो
कोचिंग, हॉस्टल, इम्तिहान, की पूरी फीस वेबसाइट पर उपलब्ध करना अनिवार्य
Borosil Ltd
24 जनवरी को बोर्ड की बैठक होगी
पब्लिक ऑफर, राइट्स इश्यू, अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीप्ट्स, QIP, प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार
JSW Infrastructure Ltd
Navkar Corporation के अधिग्रहण से जुड़ी खबर पर सफाई
यह खबर "JSW Infra in leading race to acquire Navkar Corporation” को खंडन किया और कहा
बोर्ड के सामने इस तरह का कोई प्रस्तवा नहीं आया
हांलाकि कारोबार के विकास के लिए अधिग्रहण से जुड़े आंकलन करना कारोबार का हिस्सा
Brightcom Group
सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल ने ब्राइटकॉम ग्रुप की अर्जी ठुकराई
अर्जी थी कि सुरेश कुमार रेड्डी, SL नारायण राजू के डायरेक्टर बनने पर लगी रोक हटे
Bulk/Block Deals
HCL Technologies
Seller
BNP Paribas Arbitrage sold 4.59 lakh shares at 1,575.90/ Share
Buyer
Societe Generale bought 4.59 lakh shares at 1,575.90/ Share
IEX
Public Shareholder Indus India Fund (Mauritius) sold 50.17 Lakh Shares (0.56%) at 138.08/Share
Stake reduced from 1.55% to 0.99%
Indusind Bank Q3FY24, YoY, standalone
NII Up 17.8% to Rs 5295.6 cr v/s Rs 4495.4 cr ( Est 5230 cr)
Profit Up 17.3% to Rs 2297.9 cr v/s Rs 1959.2 cr ( Est 2220)
Provisions Down 12.2% to Rs 934.2cr v/s Rs 1064.7 cr YoY, Down 4% v/s Rs 973.8 cr QoQ
Fresh Slippages Up 20.5% to Rs 1765 cr v/s Rs 1465 cr QoQ
Retail Deposit Up 20% YoY
GNPA 1.92% v/s 1.93%, QoQ
NNPA flat @ 0.57%, QoQ
NIM 4.29% v/s 4.29% ( Est 4.2%), QoQ
CASA 38% v/s 39%, QoQ
CAR 17.86% v/s 18.21%, QoQ
360 One Wam Q3FY24 Conso YoY
Revenue 648 cr Vs 517 cr UP 25.3%
EBITDA 393 cr Vs 328 cr UP 20%
Margin 60.6% VS 63.5%
PAT 192 cr Vs 172 cr UP 12%
Employee Benefit Exp 168cr Vs 129cr
FC 168cr vs 106cr
~4.50/Sh चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Poonawalla Fincorp Q3FY24 Stand
NII (YOY) 491 cr Vs 301 cr UP 63%
PAT (YOY) 265 cr Vs 150 cr UP 77%
AUM 21946cr, UP 58% YoY
Disbursement 8,731cr, UP 159% YoY
GNPA (QOQ) 1.33% Vs 1.36%
NNPA (OqO) 0.7% Vs 0.72%
~2/Sh अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
NCDs के जरिए ~4000 Cr तक जुटाने की मंजूरी
Supreme Petrochem Q3FY24 Conso YoY
Revenue 1188 cr Vs 1180 cr UP 0.7%
EBITDA 95 cr Vs 119 cr DOWN 20%
Margin 8% VS 10.1%
PAT 68 cr Vs 90 cr DOWN 24%
बोर्ड से हरियाणा में PS, EPS, XPS 3D पैनल सेटिंग मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को 800 Cr की मंजूरी
प्लांट का ऑपरेशन क्लियरेंस के बाद 36 से 48 महीने के बाद शुरू होगा
Finolex Industries Q3 (conso) (yoy)
Rev 1019.7 CR VS 1124.8 CR, DN -9.3%
EBITDA 119.9 CR VS 91.9 CR, UP 30.5%
Margin 11.8% VS 8.2%
PAT 95.4 CR VS 79.5 CR, UP 19.9%
Home First Finance Company India Ltd Q2 (YoY)
NII ~121 Cr Vs ~100.7 Cr (UP 20.1%)
PROFIT ~78.8 Cr Vs ~58.74 Cr (UP 34.15%)
डिस्बर्समेंट 29.1% बढ़कर ~1007 Cr के पार (YoY)
AUM 33.5% बढ़कर ~9,014 Cr (YoY)
Metro Brands Ltd (CONSO) Q3 YoY
REVENUE ~636 Cr Vs ~599 Cr (UP 6.17%)
EBITDA ~199.48 Cr Vs ~205.46 (DN 2.91%)
MARGIN 31.36% Vs 34.30% ()
PROFIT ~98 Cr Vs ~112 Cr (DN 12.5%)
~2.75/Sh अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
Shoppers Stop Q3 (conso) (yoy)
Rev 1237.5 CR VS 1137.1 CR, UP 8.8%
EBITDA 217.9 CR VS 212.8 CR, UP 2.4%
Margin 17.6% VS 18.7%
PAT 36.9 CR VS 62.7 CR, DN -41.3%
08:24 AM IST