बाजार खुलने के बाद इन 10 शेयरों पर रखना पैनी नजर! खबरों के दम पर दिखेगा तगड़ा एक्शन
यहां 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां आज ट्रेडर्स अपनी नजर रख सकते हैं. इन शेयरों में खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर आज ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखे जा सकते हैं.
Stocks In News: शेयर बाजार में तीसरी तिमाही के नतीजे पेश हो रहे हैं. बाजार में लिस्टेड कंपनियां अलग-अलग खबरों और ट्रिगर्स के लिहाज से ट्रेड करती हैं. 13 जनवरी के मौके पर बाजार में कई स्टॉक्स में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये एक्शन खबरों वाले शेयरों में दिखेगा. क्योंकि अलग-अलग खबरों की वजह से बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग एक्शन देखने को मिल सकता है. यहां 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां आज ट्रेडर्स अपनी नजर रख सकते हैं. इन शेयरों में खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर आज ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखे जा सकते हैं.
13 जनवरी को इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
1. Avenue Supermart
अनुमान से कमज़ोर आंकड़ें
Revenue up 17.7% to 15,973 cr
EBITDA up 9% to 1,218 cr (Est 1,290 cr)
Margin at 7.6% (Est 8.2%)
PAT up 5% to 724 cr (Est 832 cr)
2. PCBL
मिले जुले आंकड़ें
Revenue up 21.4% to 2010 cr
EBITDA up 14% to 316 cr
Margin at 15.7% VS 16.8%
PAT down 37% to 93 cr
3. Justdial
मिले जुले आंकड़ें
Revenue up 0.7% to 287cr (QoQ)
EBITDA up 5% to 86.8 cr (QoQ)
Margin at 30.2% VS 28.9% (QoQ)
PAT down 15% to 131 cr (QoQ)
4. Biocon
USFDA से Malaysia में स्थित Biocon Biologics की इन्सुलिन फ़सीलिटी को VAI का स्टेटस मिला
5. ICICI Prudential Life Insurance
दिसंबर APE ग्रोथ 15.6% बढ़कर `866 Cr (YoY)
दिसंबर में न्यू बिजनेस प्रीमियम 3.9% बढ़ा (YoY)
6. Oberoi Realty
बांद्रा रिक्लेमेशन में Slum rehabilitation scheme के तहत कंपनी डेवलपर नियुक्त
लगभग 10,300 sq. mtr.के रेडेवलपमेंट के लिए नियुक्त
कंपनी को उम्मीद- वह 3.2 lakh Sq Ft RERA Carpet Area की हकदार होगी
7. Ola Electric Mobility
कंपनी को CCPA से तीसरी बार नोटिस मिला
10,000 कंज्यूमर शिकायतों की जांच से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी मांगी
8. Waaree Energies
कंपनी ने Enel Green Power Development S.r.l के साथ शेयर खरीद करार किया
Enel Green Power India की पूरी 100% हिस्सा `792 Cr में खऱीदेगी
9. Bombay Burmah
प्रोमोटर ग्रुप सहित 17 कंपनियों ने SEBI के साथ केस सेटल किया
नुस्ली वाडिया, जे वाडिया, नेस वाडिया ने केस सेटल किया
करीब ~1.47 Cr भरकर केस का निपटारा किया
10. Interarch Building Products
टाटा प्रोजेक्ट्स से कुल `221 करोड़ के 2 आर्डर मिले
टाटा ग्रुप के आसाम सेमीकंडक्टर फैसिलिटी और गुजरात के लिथियम आयन फैसिलिटी के लिए ऑर्डर