Bajaj Auto, HDFC Bank, M&M, Raymond, IRCON, RVNL- शुक्रवार को बाजार में इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News: कारोबार के आखिरी दिन बाजार के लिए थोड़े सुस्त संकेत आते दिख रहे हैं. ऐसे में आपको बाजार की चाल पर खास नजर रखनी है. स्टॉक्स में एक्शन भी फोकस में रहेगा.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में बाजार में रिकॉर्ड रैली के बीच हल्की मुनाफावसूली का भी माहौल दिखा है. और आज शुक्रवार को, कारोबार के आखिरी दिन, बाजार के लिए थोड़े सुस्त संकेत आते दिख रहे हैं. ऐसे में आपको बाजार की चाल पर खास नजर रखनी है. स्टॉक्स में एक्शन भी फोकस में रहेगा. पहली तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट आ रहे हैं, जिनके चलते स्टॉक्स पर असर दिखेगा. तो खबरों, बिजनेस अपडेट, ऑटो सेल्स, ब्लॉक डील वगैरह जैसे ट्रिगर्स के चलते ढेरों स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. इंट्राडे में यहां एक्शन दिख सकता है.
आज के इवेंट
Bajaj Auto- to launch World's first CNG Bike
Bajaj Consumer Care- Buy Back to open (Period: 5-11 July, No of Shares- 57.41 Lakh, Price- Rs 290, Tender Offer)
Ex Date:
M&M- Final Dividend Rs 21.1
Apollo Tyres- Final Dividend Rs 6
Balkrishna Industries-Final Dividend Rs 4
Bharat Forge-Final Dividend Rs 6.5
Escorts Kubota-Final Dividend Rs 18
Navin Fluorine International- Final Dividend Rs 7
Piramal Enterprises- Final Dividend Rs 10
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Primary Market Update
Bansal Wire ~IPO to close today (Day 2 Update)
Total ~ 5.72X
Retail ~ 6.18X
QIB ~ 0.09X
NII ~ 12.16X
Emcure Pharma ~IPO to close today (Day 2 Update)
Total ~ 4.98X
Retail ~ 3.43X
QIB ~ 1.00X
NII ~ 13.67X
Employee ~ 4.83X
खबरों वाले शेयर
Raymond
रियल एस्टेट बिजनेस के वर्टिकल डीमर्जर को मंजूरी
डीमर्जर पूरा होने पर Raymond Realty एंटिटी के तौर पर काम करेगी
कंपनी, Raymond Realty की स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को बोर्ड मंजूरी
स्कीम के तहत Raymond Realty को रियल एस्टेट वर्टिकल का काम मिला है
कंपनी के 1 शेयर के बदले Raymond Realty के 1 शेयर मिलेंगे
Ahluwalia Contracts (India)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 572 Cr का ऑर्डर मिला
दरभंगा एयरपोर्ट पर नया सिविल एन्क्लेव बनाने का ऑर्डर मिला
नई टर्मिनल बिल्डिंग और उससे जुड़े कार्यो का वर्क ऑर्डर मिला
कंपनी EPC मोड में ऑर्डर पूरा करेगी
24 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
Mahindra Lifespace Developers
2050 Cr ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के 2 प्रोजेक्ट की डील पूरी
मुंबई में तीसरी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ, बंगलुरु में जमीन का सौदा
बोरीवली में 7 रेजिडेंशियल सोसाइटी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए प्रेफर्ड पार्टनर
प्रोजेक्ट की अनुमानित ग्रॉस डेवलमेंट वैल्यू 1800 करोड़
दक्षिण बंगलुरु में 2.37 एकड़ जमीन खरीदी
2.5 लाख sq.ft. एरिया विकसित करने का अनुमान
प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलमेंट वैल्यू 250 करोड़
IRCON International
RVNL से 750 Cr का ऑर्डर मिला
Design, supply, installation, testing and commissioning के लिए ऑर्डर मिला
IRCON PARAS-PCM जॉइंट वेंचर को 60: 25: 15 के रेश्यो में ऑर्डर मिला
Rail Tel Corporation of India
Webel Technology Ltd से 24 Cr का वर्क ऑर्डर मिला
WBSDC मोनीभंडार में IT, नॉन-IT DC इंफ्रा अपग्रेड करेगी
25 सितंबर 2024 तक वर्क को ऑर्डर पूरा करेगी
नतीजे आए
Results
Ixigo Q4FY24 (conso) (yoy)
Revenue 165 Cr Vs 137 Cr, Up 20.4%
EBITDA 15.6 Cr Vs 13.3 Cr, Up 17.2%
Margin 9.4% Vs 9.7%
PAT 8.9 Cr Vs 4.5 Cr, Up 97.7%
Other Income of 3.1 Cr Vs 1.9 Cr (yoy)
इन कंपनियों ने दिया Q1 Business Update
HDFC Bank (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 52.6% बढ़कर 24.87 Lk Cr , Down 0.8% QoQ
बैंक का डिपॉजिट 24.4% बढ़कर 23.79 Lk Cr , flat QoQ
CASA डिपॉजिट 6.2% बढ़कर 8.63 Lk Cr , Down 5% QoQ
बैंक का एडवांसेज अंडर मैनेजमेंट 51.02% बढ़कर 25.75 Lk Cr, Flat QoQ
तिमाही के दैरान रिटेल लोन ~18,600 Cr बढ़ा
LCR 123%
IDBI Bank (YOY)
कुल बिजनेस 15% बढ़कर ~4.72 Lk Cr
कुल डिपॉजिट 13% बढ़कर ~2.78 Lk Cr
CASA डिपॉजिट 5% बढ़कर ~1.35 Lk Cr
नेट एडवांसेज 17% बढ़कर ~1.94 Lk Cr
UCO Bank (YOY)
कुल बिजनेस 11.51% बढ़कर ~4.62 Lk Cr
कुल एडवांसेज 17.78% बढ़कर ~1.94 Lk Cr
कुल डिपॉजिट 7.39% बढ़कर ~2.68 Lk Cr
डोमेस्टिक एडवांसेज 19.33% बढ़कर ~1.67 Lk Cr
डोमेस्टिक डिपॉजिट 5.87% बढ़कर ~2.55 Lk Cr
CASA-डोमेस्टिक रेश्यो 39.25% से घटकर 38.62% (QoQ)
CD रेश्यो 65.79% से बढ़कर 72.15% (YoY)
Ujjivan Small Finance Bank (QoQ)
Q1 डिपॉजिट 3% बढ़कर ~32500 Cr
CASA रेश्यो 26.5% से घटकर 25.6%
ग्रॉस लोन बुक 1% बढ़कर ~30091 Cr
RBL Bank (YoY)
Q1 में ग्रॉस एडवांसेज 18% बढ़ा
Q1 ग्रॉस एडवांसेज ~74761 Cr से बढ़कर ~88455 Cr
Q1 कुल डिपॉजिट ~85636 Cr से बढ़कर ~1.01 Lk Cr
Q1 CASA रेश्यो 35.2% से घटकर 32.6%
Punjab National Bank (YoY)
Q1 घरेलू एडवांसेज 12.1% बढ़कर ~9.89 Lk Cr
Q1 घरेलू डिपॉजिट 8.1% बढ़कर ~13.70 Lk Cr
Q1 ग्लोबल बिजनेस 10.3% बढ़कर 22.14 Lk Cr
ग्लोबल एडवांसेस 12.7% बढ़कर ~9.16 Lk Cr
Poonawalla Fincorp (YoY)
Q1FY25 कुल disbursements 5% बढ़कर 7,400 cr
30 जून 2024 तक AUM 52% बढ़कर 26,970 cr
GNPA and NNPA में और सुधार होने की उम्मीद है
GNPA 1% से कम और NNPA 0.5% से कम होने की उम्मीद
ESAF Small Finance Bank (YoY)
कुल डिपॉजिट 33.41% बढ़कर 20,887 Cr
CASA 72.75% बढ़कर 4,927 Cr
CASA रेश्यो 18.22% से बढ़कर 23.59%
ग्रॉस एडवांसेज 30.04% बढ़कर 18,783 Cr
GNPA 1.65% से बढ़कर 6.61%
NNPA 0.81% से बढ़कर 3.22%
08:11 AM IST